Google Pixel Watch 2 इस दिन करेगी जबरदस्त एंट्री, एल्युमिनियम बॉडी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Google Pixel Watch 2 Launching : Google ने आधिकारिक तौर पर Pixel Watch 2 के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया है. हालांकि इस स्मार्टवॉच के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं.
![Google Pixel Watch 2 इस दिन करेगी जबरदस्त एंट्री, एल्युमिनियम बॉडी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स Google Pixel Watch 2 will make a tremendous entry on this day these features will be available with aluminum body Google Pixel Watch 2 इस दिन करेगी जबरदस्त एंट्री, एल्युमिनियम बॉडी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/ef045b988668c729e3826cff164d6aba1695207865118852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Pixel Watch 2 Launching : गूगल 4 अक्टूबर को अपनी पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, इसी इवेंट में गूगल Pixel Watch 2 भी ग्लोबली लॉन्च करेगा. वहीं गूगल Pixel Watch 2 की सेल इंडिया में अगले दिन यानी 5 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो जाएगी.
अगर Pixel Watch 2 की कीमत की बता करें तो ये पुरानी पिक्सल से थोड़ी महंगी हो सकती है. साथ ही Pixel Watch 2 स्मार्टवॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ 24 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ और वेयर ओएस 4 शामिल किया जा सकता है.
Google Pixel Watch 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Google ने आधिकारिक तौर पर Pixel Watch 2 के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया है. हालांकि इस स्मार्टवॉच के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि पिक्सेल वॉच 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 सीरीज़ चिपसेट से लैस हो सकती है, जिसमें संभवतः स्नैपड्रैगन W5 या स्नैपड्रैगन W5+ शामिल होग. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिक्सेल वॉच 2 संभावित रूप से 24 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकती है. भले ही इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (एओडी) सुविधा सक्रिय हो. इसके अलावा, उम्मीदें हैं कि Pixel Watch 2 Wear OS 4 पर काम करेगा.
कथित तौर पर, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मार्टवॉच चार नए वॉच फेस ऑफर किए जा सकते हैं जिसमें: एक्सेसिबल, आर्क, बोल्ड डिजिटल और एनालॉग बोल्ड शमिल हो सकते हैं. पिक्सेल वॉच 2 में एल्यूमीनियम बॉडी होने की उम्मीद है. Google Play कंसोल लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार इसके क्वालकॉम SW5100 SoC द्वारा संचालित होने की संभावना है, जिसे स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट माना जाता है.
Pixel 8 सीरीज भी होगी लॉन्च
Google Pixel 8 सीरीज के लीक्स की मानें तो ये सीरीज Google Pixel 8, Pixel 8 Pro में लॉन्च होगी. जिनकी कीमत 60,000 से 65,000 रुपये के बीच में होगी. वहीं Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 128GB की स्टोरेज दी जाएगी.
यह भी पढ़ें :
WhatsApp में आया ये नया फीचर, अब पेटीएम और गूगल पे की तरह कर सकेंगे पेमेंट, जानें पूरी डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)