(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Google Smartwatch: गूगल की पहली स्मार्टवॉच में क्या मिल सकते हैं फीचर्स और कैसा हो सकता है डिजाइन, जानिए
Pixel Watch में 300mAh की बैटरी होने की संभावना है और यह सेल्युलर कनेक्टिविटी ऑप्शन में आ सकती है.
Google Pixel Watch अपने लॉन्च की तारीख के पहले से कहीं ज्यादा करीब है. अल्फाबेट के सीईओ, सुंदर पिचाई पहले ही संकेत दे चुके हैं कि पहली Google स्मार्टवॉच किसी न किसी रूप में Google I/O 2022 कीनोट का हिस्सा हो सकती है, और नए अपडेट हमें स्मार्टवॉच पर और ज्यादा क्लियरिटी देते हैं और यह यूजर्स से क्या वादा करता है.
हमें पहले से ही Pixel Watch डिज़ाइन, इसके सर्कुलर डायल डायल और प्रोप्रायटर स्ट्रिप्स की झलक मिल चुकी है. अब, पिक्सेल स्मार्टवॉच के अंदर रखी गई बैटरी के बारे में डिटेल्स हैं, और अलग अलग कनेक्टिविटी फीचर्स को यह मार्केट में ला सकता है.
Pixel Watch में 300mAh की बैटरी होने की संभावना है और यह सेल्युलर कनेक्टिविटी ऑप्शन में आ सकती है. इन दिनों स्मार्टवॉच के लिए ये दो फीचर बेसिक हैं, लेकिन हम पिक्सेल वॉच पर अनुमानित बैटरी साइज के बारे में बात करने के लिए उत्सुक हैं. कुछ लोग कह सकते हैं कि 300mAh की बैटरी एक दिन के उपयोग के लिए आदर्श है, और इससे भी अधिक.
लेकिन सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि Google Pixel वॉच पर किस तरह के फीचर पेश करेगा. इसके अलावा, Google किस प्रकार बैटरी एफिशिएंसी में सुधार के लिए हार्डवेयर और उसके सॉफ़्टवेयर मैनेज करता है, और सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 जो कि वेयर ओएस 3 वर्जन के साथ आती है, को देखते हुए, संकेत स्मार्टवॉच के प्रति उत्साही लोगों के लिए उत्साहजनक हैं. ऐसा लगता है कि Google को पिछले हफ्ते अपने ट्रेडमार्क के लिए दाखिल करने के बाद पिक्सेल वॉच नाम के लिए आधिकारिक मंजूरी मिल गई है.
यह भी पढ़ें: Apple iOS 15 Guide: ऐप्पल आईफोन में से कैसे करें ऐप डिलीट, ये रहा पूरा प्रोसेस
यह भी पढ़ें: Google Chrome: इन गूगल क्रोम यूजर्स को तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए अपना ब्राउजर, जानिए क्यों