Android 13: गूगल (Google) ने हाल ही में पिक्सल फोन के लिए Android 13 का अपडेट पेश किया है. Android 13 के साथ कई सारे फीचर्स भी जोड़े गए हैं, लेकिन इसमें एक बड़ा बग भी सामने आया है. Android 13 के अपडेट के बाद पिक्सल फोन की वायरलेस चार्जिंग ने काम करना बंद कर दिया है. कई यूजर्स ने इसकी शिकायत भी की है.


एक रिपोर्ट के अनुसार, Android 13 के अपडेट के बाद पिक्सल फोन के यूजर्स की वायरलेस चार्जिंग ने काम करना बंद कर दिया है. ये जानकारी यूजर्स ने Reddit पर पोस्ट के माध्यम से दी है.


Android 13 के अपडेट के बाद आई दिक्कतें


Android 13 के अपडेट के बाद वायरलेस चार्जिंग की दिक्कत सिर्फ नए पिक्सल फोन में ही नहीं, बल्कि Pixel 4 और Pixel 4 XL जैसे कई मॉडल में भी आई है. एक यूजर ने कहा है कि सेफ मोड में री-बूट करने के बाद यह समस्या दूर हो रही है, हालांकि एक अन्य यूजर ने दावा किया है कि यह तरीका उनके फोन पर काम नहीं कर पा रहा है. Android 13 के साथ कई अन्य समस्याएं भी सामने आई हैं. कुछ यूजर्स को Android 13 का अपडेट, Android 12 के नाम से मिला है, जो कि काफी हैरान करने वाली बात है. बता दें कि गूगल ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है और ना ही कोई नया अपडेट पेश किया है.


इसी साल मई माह में गूगल ने एंड्रॉयड 13 की पहली झलक दिखाई


इसी साल मई माह में गूगल (Google) ने Google I/O 2022 इवेंट में एंड्रॉयड 13 की पहली झलक दिखाई. गूगल ने कहा है कि Android 13 का अपडेट जल्द ही Samsung Galaxy, Motorola, OnePlus, Oppo, Realme, Sharp, Sony, Tecno, Vivo, Xiaomi, Asus, HMD (Nokia), iQOO, और अन्य कंपनियों के फोन के लिए इस साल के अंत तक जारी कर दिया जाएगा.


Motorola के इस नए 5G Smartphone के सामने सब पड़ जाएगा फीका, जानें फीचर और कीमत