जल्द ही बंद होगा Google Play Music ऐप, इसकी जगह आएगा Youtube म्यूजिक
सितंबर से साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के यूजर्स गूगल प्ले-म्यूजिक ऐप यूज नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा अक्टूबर के आखिर तक इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. वहीं यूजर्स को दिसंबर तक यूट्यूब म्यूजिक पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.
![जल्द ही बंद होगा Google Play Music ऐप, इसकी जगह आएगा Youtube म्यूजिक Google Play Music app to close soon, users will shift to YouTube Music जल्द ही बंद होगा Google Play Music ऐप, इसकी जगह आएगा Youtube म्यूजिक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/06141227/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गूगल अपना म्यूजिक ऐप गूगल प्ले म्यूजिक बंद करने जा रहा है. कंपनी ने एक ब्लॉग के माध्यम से इसकी जानकारी दी. अक्टूबर तक ये पूरी तरह बंद हो जाएगा. हालांकि यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस ऐप के यूजर्स को यूट्यूब म्यूजिक पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस ऐप के लिए गूगल अपडेट के साथ नए फीचर्स यूजर्स के लिए लेकर आ रहा था.
Youtube Music पर मिलेगी गूगल प्ले की प्लेलिस्ट Youtube Music पर यूजर्स को शिफ्ट होने के बाद गूगल प्ले-म्यूजिक की प्लेलिस्ट, लाइब्रेरी और पसंदीदा गाने इसी पर मिल जाएंगे. गूगल प्ले-म्यूजिक अक्टूबर 2020 के बाद अपडेट नहीं किया जा सकेगा. वहीं इस साल दिसंबर तक यूजर्स यूट्यूब म्यूजिक पर शिफ्ट होंगे.
अक्टूबर के बाद नहीं कर पाएंगे यूज बता दें कि अगले महीने से साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के यूजर्स गूगल प्ले-म्यूजिक ऐप यूज नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा अक्टूबर के आखिर तक इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. वहीं यूजर्स को दिसंबर तक शिफ्ट कर दिया जाएगा.
मिलेगा गूगल असिस्टेंट सपोर्ट वहीं यूट्यूब म्यूजिक की बात करें तो इसमें नए- नए फीचर्स दिए जा रहे हैं. वहीं इस ऐप में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट जल्द ही दिया जाएगा. इसके अलावा यूट्यूब ने प्लेयर पेज के डिजाइन को हाल ही में चेंज किया है. साथ ही साथ नया एक्सप्लोरर टैब भी ऐड किया गया है.
ये भी पढ़ें
फॉरवर्ड मैसेज फेक है या नहीं अब जान पाएंगे यूजर्स, WhatsApp लाया ये खास फीचर जानिए, Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 10 और Oneplus Nord के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)