Google Play Protect: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल Google की ओर से हाल ही में Google For India इवेंट का आयोजन किया गया. इस इवेंट में कंपनी ने कई जरूरी घोषणाएं कीं. इस दौरान कंपनी ने बताया कि उसने Google Pay पेमेंट ऐप में कई फीचर्स ऐड किए हैं. इसके अलावा, यूजर्स को फ्रॉड जैसे खतरों से बचाने के लिए AI की भी मदद ली जाएगी. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि पिछले साल से लेकर अब तक यूजर्स के 13 हजार करोड़ रुपये बचाए गए हैं.
गूगल ने बताया कि बीते साल में Google Pay यूजर्स को 4 करोड़ से ज्यादा वॉर्निंग दिखाई गई और उनके 13 हजार करोड़ रुपये के स्कैम को भी बचाया गया. गूगल अब फ्रॉड रिव्यूज को हटाने के लिए भी जरूरी कदम उठाए गए हैं. बता दें कि ऐसे रिव्यूज गूगल मैप्स की पॉलिसीज का उल्लंघन कर रहे थे. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में भी यूजर्स को बेहतर सुरक्षा देने के लिहाज से नए बदलाव किए जाएंगे.
रियल टाइम स्कैनिंग के साथ मिलेगी ज्यादा सुरक्षा
बता दें कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट के साथ रियल टाइम स्कैनिंग फीचर भी लेकर आई है. इस फीचर के साथ उन ऐप्स को स्कैन किया जाता है जो रिस्क डिटेक्ट करते हैं. गूगल ने इस तरह के 1 करोड़ से ज्यादा मलिशियस ऐप्स को ग्लोबली डिटेक्ट किया है. अब इस प्लेटफार्म की ओर से एंड्रॉयड डिवाइसेज को नया फ्रॉड डिटेक्शन फीचर भी दिया जा रहा है.
ऐसे भी काम आएगा गूगल
इतना ही नहीं, अगर एंड्रॉइड यूजर्स किसी भी वेब ब्राउजर, फाइल मैनेजर या फिर मेसेजिंग ऐप के जरिए ऐसे कोई भी ऐप डाउनलोड करते हैं, जो सेंसिटिव परमिशंस मांगते हैं तो इस इंस्टालेशन को गूगल प्ले प्रोटेक्ट के जरिए ब्लॉक कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
YouTube Shorts क्रिएटर्स की मौज! अब 3 मिनट तक का बना सकेंगे वीडियो, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर?