Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर पर भी रिडीम कोड के जरिए लोग कमाई करते हैं और अपने हजारों रुपये बचा लेते हैं. दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी ऐप्स, मूवीज़ या अन्य सर्विस का फायदा उठाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इस कारण गूगल निरंतर अंतराल पर ठीक फ्री फायर मैक्स की तरह ही रिडीम कोड जारी करता रहता है.
Google Play Gift Card और Recharge Card
इन रिडीम कोड का इस्तेमाल करके गेमर्स 10, 20, 50, 100 आदि रुपये कमा सकते हैं और उसके बाद उन पैसों का इस्तेमाल करके गूगल प्ले स्टोर की पेड सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. गूगल प्ले के रिडीम कोड को गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड (Google Play Gift Card) या रिचार्ज कार्ड (Google Play Recharge Card) भी कहा जाता है. यूज़र्स इन रिडीम कोड का इस्तेमाल करके गूगल प्ले स्टोर से Netflix, Disney Plus Hotstar, Jio Cinema, Amazon Prime, YouTube Premium इत्यादि के पेड कंटेंट को पा सकते हैं.
इसके अलावा ग्राहक Google Play Movies या YouTube Movies पर मौजूद रेंटल मूवीज़ को फ्री में देख सकते हैं. Google Play Books के जरिए किताब पढ़ सकते हैं और गेम के शौकीन इस कोड से कमाए गए पैसों के जरिए कुछ पेड गेम्स का मज़ा ले सकते हैं. इन सभी के अलावा भी लोग गूगल प्ले रिडीम कोड से कई तरह के फायदा उठा सकते हैं.
₹100 वाले गूगल प्ले रिडीम कोड
0BNDRTFBGDRTGRFB
3CSV9RRCK1T2X722
86MN5WDS7TNXSK45
FCBCJM3G2V75TFBU
3KP472EL5LAVM8J9
J40K3WEY2LUF8AJZ
7ERY6CN2R057Y9SD
7J6MZ5VAXWUGMNXH
8P6RA9KN520H3W3C
D6T8N2W4TTR1V9F5
Q7Y3K1TG6S4TH2J9
M5P1X8E3B6TAE7L2
C9Z2R7F4V3TTI8O6
G1U9EQ4S7D2TW5N3
H8J6L4E9M2TTE7K1
HEI5K9L4P8T7R3F6
S2A7Z4E82SD1F9V5
B3N817M1W6X4C7Y2
U5T1G7H4J8V4K3L9
C2V9B429N6M3W1Q7
E8D4F6G2H9J2X1K7
O3P817I5U1Y7R4T6
X2C7V3B8N6MV41W9
S6A3Z929E4D8F1G7
Q5P2L9K4J6H3V3Y8
R1T7I6U173Y5O9P4
UGFHWI4598R4653R
₹140 रुपये वाले गूगल प्ले रिडीम कोड
V7T4K2E9G5HF61W8
N3R6Y2D4C7H3Q9X1
H5L8J2M9B4P3H6Z3
U1V5A3S7QH43O6I8
D9G6E3R1F4W3H7K2
X4C7Z9V1LH53Q8J3
M2P6N9Y5HT8H34S7
A3B8R1K5HJ2F36D9
S7F3G8I2H3U6O4E1
T8N3C4Y9H35HM1V6
W2O7E5P4X3Q1R9L3
Q6Z3J73A4B8HK1G9
L1H4V6W2U8H8D5C7
Y2X9T6M18NH3S4F8
E3R1I8D6G84HQ9P7
C7S5K2A1O86JH3B8
F4W7U2N9V55588E6
Z3Q9M1R4X557C5Y2
M2N8O4P935Q5R1S7
F9G4H1I667J2K8L3
V7W3X9Y4ZUJ1A6B2
R1S7T2U3S8V3W9X5
L7M2N8O4P459Q5R3
गूगल प्ले स्टोर पर कोड्स क्लेम कर पैसे जमा कसे करें?
स्टेप 1: इन कोड का फायदा उठाने के लिए यूज़र्स को सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा.
स्टेप 2: अब यूज़र्स के सामने मौजूद स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल का आइकन होगा, उसे क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब यूज़र्स की स्क्रीन पर “Payment and Subscription” का ऑप्शन दिखाई देगा. उसे क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: अब यूज़र्स को नीचे स्क्रॉल करके चौथे स्थान पर Redeem Code का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करना होगा.
स्टेप 5: अब यूज़र्स को कोड डालकर Redeem के बटन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 6: अब अगर वो कोड उस वक्त तक वैलिड होगा तो यूज़र्स को google play redeem code, google play store, google play, redeem code, google play recharge card, google play gift card का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा और उसमें आपको इनाम के तौर पर मिलने वाली राशि लिखी होगी. आपको Confirm के बटल पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 7: इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद यूज़र्स की स्क्रीन पर सफलतापूर्वक कोड रिडीम करने का एक मैसेज आएगा और फिर यूज़र्स के गूगल प्ले अकाउंट में उनका टोटल बैलेंस बढ़ चुका होगा.
ध्यान दें: इस बात का ध्यान रखें कि इन रिडीम कोड्स की वैधता सीमित समय के लिए होती है. ऐसे में अगर आपके द्वारा कोड को रिडीम करते वक्त तक इन कोड की वैधता खत्म हो गई तो हम इसकी गारंटी नहीं लेंगे.