Google Removed 16 Apps from Google Play: गूगल ने प्ले स्टोर से 16 ऐप्स को रिमूव कर दिया है जो यूजर्स के डिवाइसेज पर फास्ट बैटरी ड्रेन और अत्यधिक डेटा उपयोग का कारण बन रहे थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सिक्योरिटी फर्म ने कुछ ऐप्स की पहचान कि जो रियल यूजर के रूप में विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए बैकग्राउंड में वेब पेज खोलकर विज्ञापन से संबंधित धोखाधड़ी करते हैं. सुरक्षा फर्म ने बताया कि इन ऐप्स पर कुल 20 मिलियन इंस्टॉलेशन मिले थे जब इनको प्ले स्टोर से हटाया गया है. आइए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में..


ऐप्स जो प्ले स्टोर से रिमूव की गईं


Ars Technica की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने प्ले स्टोर से 16 ऐप्स को हटा दिया है, जिनकी जानकारी McAfee ने डिटेक्ट की थी. सिक्योरिटी फर्म ने बताया कि जो ऐप्स पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टैबलेट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध थी, उनको यूटिलिटी एप्लिकेशन के रूप में लिस्ट किया गया था, जिससे यूजर्स क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं, डिवाइस के फ्लैश को टॉर्च के रूप में चालू कर सकते हैं, या विभिन्न मापों को कन्वर्ट कर सकते हैं. इन हटाए गए ऐप्स में बुसानबस, जॉयकोड, करेंसी कन्वर्टर, हाई-स्पीड कैमरा, स्मार्ट टास्क मैनेजर, फ्लैशलाइट +, के-डिक्शनरी, क्विक नोट, एज़डिका, इंस्टाग्राम प्रोफाइल डाउनलोडर और ईज़ी नोट्स जैसे ऐप्स शामिल हैं.


इन ऐप्स से हो रही थी विज्ञापन धोखाधड़ी


McAfee ने पाया कि ये ऐप्स एक बार ओपन हो जाने के बाद कोड डाउनलोड कर लेती हैं, जो यूजर्स को नोटिस दिए बिना ही वेब पेज ओपन कर लेती हैं फिर लिंक और विज्ञापनों पर क्लिक कर देती हैं. इस तरह से इन विज्ञापनों पर इंगेजमेंट बढ़ जाती है जो फ्रॉड विज्ञापन का एक रूप है. सिक्योरिटी फर्म ने बताया कि हटाए गए ऐप्स में एडवेयर कोड लाइब्रेरीज "com.liveposting" और "com.click.cas" थे, जो ऐप्स को लिंक और विज्ञापनों पर क्लिक करने की अनुमति देते थे. यह सब यूजर्स की जानकारी के बिना ही होता है और साथ ही अतिरिक्त बैटरी ड्रेन और हाई डाटा उपयोग की वजह भी है.


गूगल ने Ars Technica को बताया कि प्ले स्टोर से सभी ऐप्स हटा दिया गया है और प्ले प्रोटेक्ट से इन ऐप्स को यूजर्स के डिवाइस पर ब्लॉक कर दिया गया है. हालांकि, McAfee की रिपोर्ट है कि ऐप्स इंस्टॉल होने के बाद अतिरिक्त कोड डाउनलोड कर लेती है, जो कि प्ले स्टोर पर गूगल की सुरक्षा को ब्रेक करने में सफल होगी.


यह भी पढ़ें


WhatsApp लाया वन-टू-वन चैट में पोल क्रिएट करने का फीचर