Google Play Store New feature: गूगल ने प्लेस्टोर में कुछ बदलाव किए हैं ताकि यूजर्स आसानी से ऐप्स को लोकेट कर पाएं. कंपनी ने टेबलेट और क्रोमबुक ऐप्स के लिए एक नया ऑप्शन एड किया है. दरअसल, अभी तक यूजर्स को प्लेस्टोर पर बड़ी स्क्रीन के ऐप्स को लोकेट और इन्हें इंस्टाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस परेशानी को खत्म करने के लिए गूगल ने प्लेस्टोर में “Other devices” नाम का ऑप्शन दिया है जिसके अंदर टेबलेट और क्रोमबुक से जुड़े ऐप्स होंगे.
इस ऑप्शन के अंदर 50 Chromebook ऐप और 28 टैबलेट ऐप हैं जो फ़िलहाल कंपनी ने लिस्ट किए हैं. यूजर्स “Other devices” के अंदर लर्निंग ऐप, चैटिंग, ड्राइंग आदि सभी ऑप्शन को देख सकते हैं. गूगल ने नया ऑप्शन ग्लोबली रोलआउट करना शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे ये सभी को मिलने लगेगा. इसके अलावा Play Store, अब यूजर्स को अपने अन्य डिवाइस पर अपने अकाउंट से ऐप्स इंस्टॉल करने की अनुमति देता है. इसके लिए अब उन्हें अपने टेबलेट या क्रोमबुक पर पहले की तरह Play Store खोजने की जरूरत नहीं है.
गूगल लेंस बताएगा स्किन कंडीशन
गूगल लेंस अब आपको आपकी स्किन कंडीशन बताएगा. इसके लिए आपको गूगल लेंस को ओपन कर त्वचा की फोटो खींचनी है और कुछ ही सेकंड्स में ये ऐप आपको सारी जानकारी दे देगा कि आपकी त्वचा कैसी है और इसमें क्या परेशानी हो रही है. गूगल लेंस आपको सम्बंधित तस्वीरें और जानकारी भी दिखाएगा जिसकी मदद से आप स्किन में हो रही परेशनी को और अच्छे से समझ पाएंगे.
जीमेल में मिलने लगा AI सपोर्ट
गूगल ने कुछ एंड्रॉइड और IOS बीटा टेस्टर्स को जीमेल में हेल्प मी राइट टूल देना शुरू कर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स अपने लम्बे-छोड़े ईमेल कुछ ही सेकंड्स में लिख सकते हैं. हेल्प मी राइट टूल, चैट जीपीटी की तरह है जिसमें आपको कमांड डालनी है और ये फौरन उसका जवाब दे देगा. जैसे अगर आपको किसी को- thankyou मेल भेजना है तो आप ये प्रांप्ट 'जीमेल हेल्प मी राइट' में डाल सकते हैं और कुछ ही सेकंड्स में आपके सामने एक थैंक्यू ईमेल बनकर आ जाएगा. आप चाहें तो इस ईमेल को शार्ट, मॉडिफाई या बड़ा भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें: MRI, CT-Scan की नहीं होगी जरूरत, गूगल की ये टेक्नोलॉजी आंखों को स्कैन कर बता देगी आपकी बीमारी