Google Play Store के बीत गए दिन! फोन पे लाने वाला है नया ऐप स्टोर Indus
Phonepe : फोनपे के Indus ऐप स्टोर की खासियत की बात करें तो ये ऐप स्टोर करीब 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इस ऐप स्टोर में पहले एक साल के लिए सभी ऐप्स की लिस्टिंग बिलकुल फ्री होगी.

Phonepe : गूगल प्ले स्टोर की मोनोपॉली अब खत्म होने वाली है, क्योंकि फोनपे भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया ऐप स्टोर लॉन्च करने जा रहा है. दरअसल अभी तक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप डाउनलोड करने के लिए विश्वसनीय गूगल प्ले स्टोर है, जहां से ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स ऐप डाउनलोड करते हैं, इसी बात का सबसे ज्यादा फायदा गूगल प्ले स्टोर ले रहा है. वह अपने प्लेटफॉर्म पर ऐप लिस्ट करने की मनमानी फीस वसूलता है, जिसकी शिकायत कई बार ऐप्स कंपनियों के द्वारा की गई है.
इन्हीं शिकायतों का फायदा उठाने के लिए फोनपे ने नए एंड्रॉयड ऐप्स स्टोर Indus का ऐलान कर दिया है, जो जल्द ही भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च होगा. इस ऐप स्टोर पर आपको वो सभी ऐप्स डाउनलोड करने के लिए मिलेंगे, जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते आ रहे हैं. आइए जानते हैं फोनपे का नया ऐप स्टोर Indus कैसे काम करेगा और यूजर्स को इससे कितना फायदा होगा.
Indus ऐप स्टोर में क्या होगा खास
फोनपे के Indus ऐप स्टोर की खासियत की बात करें तो ये ऐप स्टोर करीब 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इस ऐप स्टोर में पहले एक साल के लिए सभी ऐप्स की लिस्टिंग बिलकुल फ्री होगी. वहीं Indus ऐप स्टोर के अनुसार उनके इस प्लेटफॉर्म पर ड्रीम 11, नजारा टेक्नोलॉजी, A23, एमपीएल, जंगली, रमी, ताज रमी, रमी पैशन, रमीकल्चर, रमी टाइम और कार्ड बाजी को लिस्ट कर दिया गया है.
ऐप लिस्टिंग की कम होगी फीस
PhonePe की तरफ से ऐसा दावा किया जा रहा है कि उसके ऐप स्टोर पर ज्यादा गेमिंग ऐप मौजूद हैं, जिसे मोबाइल यूजर्स आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं. गूगल का दावा है कि Indus ऐप स्टोर पर ऐप डेवलपर्स से कम फीस वसूली जा रही है. बता दें कि गूगल और ऐपल की तरफ से ऐप लिस्टिंग के लिए ऐप बनाने वाली कंपनियों से करीब 15 से 30 फीसद चार्ज लिया जाता है, लेकिन indus ऐप स्टोर की एंट्री के बाद उम्मीद है कि चार्ज में कमी आ सकती है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ऐप स्टोर के मामले में गूगल का दबदबा कम होगा.
यह भी पढ़ें :
एंड्रॉयड यूजर्स तुरंत डाउनलोड करें Google का नया सिक्योरिटी कोड, वरना भगवान मालिक है आपके फोन का
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

