Google Play Store: आज सुबह करीब 10 से 1 बजे के बीच गूगल प्ले स्टोर की सर्विस दुनियाभर भर के कुछ यूजर्स के लिए ठप हो गई थी. लोग ऐप को अपडेट या डाउनलोड आदि नहीं कर पा रहे थे. हलाकि अब सर्विस बहाल हो चुकी है. downdetector पर अब कोई नई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि ये दिक्कत लोगों को नेटवर्क इश्यू की वजह से हुआ था क्योकि कुछ ही लोगों को ऐप स्टोर को एक्सेस करने में परेशानी आ रही थी.
2500 से ज्यादा लोगों ने किया था रिपोर्ट
एंड्रॉइड फोन में मिलने वाला ऐप स्टोर यानि गूगल प्ले स्टोर का सर्वर आज सुबह डाउन हो गया था. यूजर्स प्ले स्टोर से नए ऐप्स डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे . ये दिक्कत दुनियाभर के वेब और मोबाइल यूजर्स को हो रही है. वेबसाइट या ऐप के आउटेज और डाउन पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Downdetector, के मुताबिक 2500 से ज्यादा लोगों ने प्ले स्टोर के डाउन होनी की रिपोर्ट फाइल की थी.
कई लोगों को अभी भी प्ले स्टोर खोलने में परेशनी आ रही है. जबकि कुछ लोगों का ऐप स्टोर ठीक काम कर रहा है.
अभी भी आ रही है दिक्क्त तो ये काम करें
अगर आपको अभी भी प्ले स्टोर एक्सेस करने में परेशानी हो रही है तो एक बार आप इन तरीकों को आजमा के देख लें.
- मोबाइल फोन को कुछ देर के लिए फ्लाइटमोड में रखें और फिर इसे चलाएं.
- अगर अभी भी काम नहीं कर रहा तो एकबार स्मार्टफोन को रिस्टार्ट कर लें.
यह भी पढ़ें: Gmail storage full: अपनी इम्पोर्टेन्ट फाइल्स के लिए बिना पैसे खर्च किए जी-मेल या ड्राइव में ऐसे बनाएं जगह