Google Chrome सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले इंटरनेट ब्राउज़रों में से एक है. इसका उपयोग करना आसान है और यूजर फ्रेंडली भी है. अब, Google ने क्रोम यूजर्स को सुरक्षित इंटरनेट सर्फिंग एक्सपीरिएंस के लिए ब्राउज़र द्वारा दी जाने वाली प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में एजुकेट करने का फैसला लिया है.


गूगल ने यूजर्स को Google क्रोम द्वारा पेश किए गए मौजूदा प्राइवेसी कंट्रोल्स के बारे में सूचित करने के लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड जारी की है. क्रोम के लिए Google के प्रॉडक्ट मैनेजर ऑड्रे एन ने कहा, "गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर (जीएसईसी) में डिवेलप (नए टैब में खुलता है), प्राइवेसी गाइड क्रोम में कुछ मौजूदा प्राइवेसी और सिक्योरिट कंट्रोल्स का स्टेप बाई स्टेप गाइड टूर है - ताकि आप एक ही जगह पर अपने लिए सही प्राइवेसी का मैनेजमेंट और सिलेक्शन कर सकें."


कंपनी द्वारा बनाई गई नई गाइड में ब्राउज़र में उपलब्ध सेटिंग्स के बारे में अलग-अलग पेज हैं. डिसक्रिप्सन में फीचर की उपयोगिता और इसे कैसे चालू किया जा सकता है, इसकी पूरी जानकारी दी गई है. कंपनी का यह भी दावा है कि प्राइवेसी गाइड यूजर्स को "हर सेटिंग के फायदे, ट्रेड्स ऑफ और प्राइवेसी इंप्लेशनंस के बारे में जागरुक करेगी - ताकि आप आसानी से समझ सकें कि जब कोई विशेष सेटिंग चालू या बंद होती है तो क्या होता है."


कंपनी ने खुलासा किया कि प्राइवेसी गाइड में कुकीज, हिस्ट्री सिंक, सेफ ब्राउजिंग और मेक सर्च एंड ब्राउजिंग बेटर के लिए कंट्रोल शामिल हैं. जैसे-जैसे क्रोम डिवेलप होता है और हमें कम्यूनिटिज से फीडबैक प्राप्त होता है, हम समय के साथ गाइड में और सेटिंग्स जोड़ सकते हैं.


Google ने आने वाले हफ्तों में सभी क्रोम डेस्कटॉप यूजर्स के लिए प्राइवेसी गाइड के रोलआउट की पुष्टि की है. गाइड को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को टॉप राइट कॉर्नर में थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा और फिर सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद उन्हें प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी टैब में जाना होगा. उपलब्ध होने पर, प्राइवेसी गाइड दिखाई देगी और आपको क्रोम ब्राउजर की प्राइवेसी सेटिंग्स के लिए एक पूरा वॉकथ्रू प्रदान करेगी.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Chat Feature: व्हाट्सऐप अब इन यूजर्स के लिए कर रहा इस नए फीचर की टेस्टिंग, जानिए क्या होगा फायदा


यह भी पढ़ें: OnePlus और Realme के स्मार्टफोन में ऐसे पढ़ें डिलीट हुआ व्हाट्सऐप मैसेज, ये रही ट्रिक