Google AI Tool : गूगल ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह जीमेल और डॉक्स सहित अपने गूगल वर्कस्पेस के लिए चैटजीपीटी जैसे AI टूल्स लेकर आ रही है. गूगल की यह घोषणा अब सच साबित होती नजर आ रही है. दरअसल, गूगल ने जीमेल और गूगल डॉक्स के लिए नए एआई टूल्स को रोल आउट करना शुरू किया है. गूगल AI टूल्स की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है. टेस्टिंग सार्वजनिक रूप से की जा रही है. टेस्टिंग में गूगल यूजर्स को AI टूल की मदद से ईमेल, जन्मदिन के इन्विटेशन लिखने और नोवेल लिखने की अनुमति दे रहा है. आइए खबर में डिटेल जानते हैं. 


अमेरिका में हो रही टेस्टिंग


9 से 5 Google की एक रिपोर्ट से पता चला है कि Google ने अमेरिका में टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है. अमेरिका में गूगल अपने कस्टमर्स, एंटरप्राइज और 18 वर्ष से अधिक के एजुकेशन यूजर्स को नए AI- बेस्ड फीचर्स की टेस्टिंग करने और इस्तेमाल करने की अनुमति दे रहा है. रिपोर्ट बताती है कि टेस्टिंग के लिए एक छोटा ग्रुप बनाया गया है, जिनसे साइन अप करवाया गया है. हालांकि, ग्रुप में शामिल. लोगों के पास यह चॉइस है कि वे कभी भी टेस्टिंग छोड़ सकते हैं. गूगल जीमेल में कस्टम चॉइसेस की भी टेस्टिंग कर रहा है. टेस्टिंग और रोलआउट अभी सिर्फ अमेरिका तक ही सीमित है, लेकिन हम यह उम्मीद जरूर कर सकते हैं कि जल्द ही फीचर्स को दुनियाभर में रोलआउट किया जाएगा. 


AI यूजर्स की करेगा मदद


एआई से जुड़ी ये सुविधा जीमेल और गूगल की अन्य सर्विस में जुड़ जाने के बाद, आपको बिलकुल नया एक्सपीरियंस मिलेगा. यूजर्स AI की मदद से बेहतर ढंग से  कनेक्ट, क्रिएट और कोलाबोरेट कर पाएंगे. एआई-टूल्स के बारे में बताते हुए गूगल ने पहले भी कहा  था कि एआई के साथ, कंपनी गूगल वर्कस्पेस के लिए एक नए एरा की शुरुआत करेगी. कंपनी यूजर्स के काम को आसान बनाने के लिए वर्कस्पेस में एआई को जोड़ रही है. इसका उद्देश्य यूजर्स को जीमेल, डॉक्स, स्लाइड्स, शीट्स और मीट में बेहतर काम करने में मदद करना होगा. बातों को सरल भाषा में समझने के लिए नीचे बताए गए पॉइंट्स पढ़िए. यहां बताया गया है कि Google Workspace पर आने वाले एआई टूल के इस्तेमाल से यूजर्स क्या कर पाएंगे.


AI टूल्स इन कामों में करेंगे मदद



  • Gmail पर कंटेंट लिखने, रिप्लाई करने और समराइज कर प्रायोरिटी बताने में AI टूल यूजर्स की मदद करेंगे. जीमेल में जेनेरेटिव एआई का इस्तेमाल जन्मदिन के इन्विटेशन से लेकर जॉब कवर लेटर तक सब कुछ तैयार करने के लिए किया जा सकेगा.

  • डॉक्स को प्रूफरीड, लिखने और दोबारा लिखने में AI टूल यूजर्स की मदद करेंगे. डॉक्स में किसी टॉपिक पर AI की मदद से आर्टिकल लिखवाया जा सकेगा. 

  • स्लाइड्स पर इमेज, ऑडियो और वीडियो को ऑटो-जेनरेट में AI टूल यूजर्स की मदद करेंगे. 

  • गूगल शीट्स पर फॉर्मूला जेनरेट करने में भी AI टूल यूजर्स की मदद करेंगे. 

  • यहां तक कि गूगल मीट में बैकग्राउंड जेनरेट करने और नोट्स कैप्चर करने में भी यूजर्स को मदद मिलेगी. 


यह भी पढ़ें -  फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग फैशन शो में कर रहे रैंप वॉक, अरे! यहां तो कुछ गड़बड़ है