(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stalkerware Apps: अगर आप भी अपने पार्टनर की ऐप्स के जरिए करते हैं जासूसी तो आपके लिए है ये बुरी खबर!
Google ने Play Store से ऐसे ऐप्स हटा दिए हैं, जिनका इस्तेमाल लाइफ पार्टनर की जासूसी के लिए किया जाता है. वहीं उन ऐप्स को बैन नहीं किया गया है जो बच्चों की एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए यूज होते हैं.
Apps Ban: टेक जाएंट Google ने Play Store से कई Stalkerware ऐप्स को रिमूव कर दिया है. इन ऐप्स का इस्तेमाल लाइफ पार्टनर की जासूसी के लिए किया जा रहा था. इन स्टाकरवेयर ऐप्स से अपने दोस्त, जीवनसाथी की जासूसी करने को बढ़ावा मिलता था, जो कि गूगल के प्ले स्टोर की पॉलिसी के खिलाफ है. स्टॉकवेयर ऐप्स कौनसे होते हैं आइए इनके बारे में जानते हैं.
कौनसे होते हैं Stalkerware ऐप्स?
Stalkerware ऐप्स नॉर्मली किसी ऐप की तरह दिखने वाले फेक ऐप्स होते हैं जो यूजर्स की निजी जानकारियों जैसे कॉल लॉग्स, मैसेजे और लोकेशन का एक्सेस ले लेते हैं. आमतौर पर इन्हें किसी की जासूसी करने के लिए यूज किया जाता है. गूगल की तरफ से कहा गया कि कंपनी पार्टनर सर्विलांस के लिए स्पाइवेयर का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों की इजाजत नहीं देते हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों को प्ले स्टोर से हटा दिया है. साथ ही हम इस तरह के विज्ञापनों पर नजर बनाए रखने का काम जारी रखेंगे."
Play Store की पॉलिसी हुई अपडेट
Google ने साल 2020 में अपने प्ले स्टोर की पॉलिसी को अपडेट किया था, जिसमें Stalkerware Apps पर पाबंदी लगाई गई थी. Google की तरफ से कहा गया कि प्ले स्टोर से ऐसे ऐप्स को बैन कर दिया है, जो बिना पूरी जानकारी या बिना एक्सेप्ट किए सहमति के डिवाइस से पर्सनल जानकारी ट्रांसफर करते हैं और लगातार नोटिफिकेशन शो नहीं करते हैं कि उन्हें प्ले स्टोर से बैन कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें