Google Search में अब मिलेगा Perspectives फ़िल्टर, क्या है फायदा?
Google Perspectives Filter: गूगल ने I/O 2023 इवेंट में सर्च इंजन में Perspectives फ़िल्टर लाने की बात कही थी. अब कंपनी ने इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है.
![Google Search में अब मिलेगा Perspectives फ़िल्टर, क्या है फायदा? Google roles out Perspectives filter for search here is everything you need to know Google Search में अब मिलेगा Perspectives फ़िल्टर, क्या है फायदा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/4788805b6e30e49f8c83593581c5e38b1687573253594601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Search Perspectives: टेक जॉइंट गूगल अपने तमाम सर्विसेज में AI सपोर्ट दे रहा है. कई ऐप्स में कंपनी AI का सपोर्ट दे चुकी है. अब गूगल सर्च में भी कंपनी ने AI सपोर्ट देना शुरू किया है और Perspectives नाम से एक नया फ़िल्टर जोड़ा है. यानि अब अगर आप गूगल पर कुछ भी ऐसा सर्च करेंगे जिसमें औरों की राय की जरूरत है तो आपको Perspectives नाम से एक फ़िल्टर टॉप में दिखाई देगा, जैसा अभी Image, video, news आदि के नाम से आता है. नया फ़िल्टर रोलआउट होना शुरू हो गया है जो धीरे-धीरे सभी को मिलेगा.
क्या है फायदा?
इस नए ऑप्शन का फायदा ये है कि जब भी आप गूगल पर कुछ भी ऐसा सर्च करेंगे जिसमें दूसरे लोगों की राय या नजरिया देखा और सुना जा सकता है तो गूगल आपको Perspectives नाम का फ़िल्टर टॉप पर दिखाएगा. इस पर क्लिक कर आप लोगों की राय जान पाएंगे और उनके एक्सपीरियंस के हिसाब से सही डिसीजन ले पाएंगे. Perspectives फ़िल्टर के अंदर आपको वीडियो, ब्लॉग, Q&A आदि कई तरह की चीजें मिलेंगी जिससे आप सही इनफार्मेशन हासिल कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप दुबई में हैं और आप गूगल पर ये सर्च करते हैं कि- दुबई में भारतीयों को क्या चीज ट्राई करनी चाहिए? तो इसके जवाब में गूगल आपको Perspectives फ़िल्टर दिखाएगा जिसमें दूसरे लोगों की राय, आईडिया आदि होंगे. इसे देखकर आपको अपना डिसीजन बनाने में मदद मिलेगी.
Last month at #GoogleIO we shared updates we’re making to Search to help you find and explore diverse perspectives from experts and everyday people. Today you'll be able to try it out. Learn more ↓ https://t.co/gxByfy128P
— Google (@Google) June 23, 2023
टॉप में दिखेगा यूजफूल कंटेंट
गूगल ने I/O इवेंट में ये कहा था कि कंपनी आने वाले समय में Perspectives रिजल्ट को और बेहतर बनाने के लिए अपने कंटेंट रैंकिंग सिस्टम में काम करेगी ताकि लोगों को यूजफूल कंटेंट टॉप में दिखे और जो शानदार कंटेंट किसी कारण से छिपा हुआ है वो भी टॉप में नजर आएं. इससे लोगों को बेहतर कंटेंट टॉप पर दिखेगा और वे सही जानकारी हासिल कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: डेबिट-क्रेडिट कार्ड में लगा चिप कैसे करता है काम, यहां समझिए पूरी टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)