(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PlayBook के लिए गूगल ने रोलआउट किया 'Reading practice' फीचर, बच्चों के लिए बड़ा फायदेमंद
गूगल ने playbook और kids space के लिए 'रीडिंग प्रैक्टिस' नाम का फीचर जारी किया है को बच्चों की रीडिंग में मदद करेगा.
Google roles out Reading Practice Feature: टेक जॉइंट गूगल ने प्ले बुक्स एंड्रॉइड ऐप्लिकेशन और किड्स स्पेस के लिए एक नया 'रीडिंग प्रैक्टिस' फीचर लॉन्च किया है जो फ़िलहाल US में यूजर्स के लिए लाइव किया गया है. ये फीचर बच्चों की पढ़ने में मदद करेगा. रीडिंग के दौरान यदि उन्हें कोई कठिन शब्द बुक में दिखाई देता है तो बच्चें उसे सेलेक्ट कर ये जान सकते हैं कि इसे कैसे प्रोनोउंस करना है. इस इस फीचर की मदद से बच्चें ये भी ट्रैक कर पाएंगे कि उन्होंने कहा तक पढ़ लिया और अब कहां से शुरू करना है.
रीडिंग को कर पाएंगे ट्रैक
इस फीचर की अच्छी बात ये है कि यदि बच्चों को कठिन शब्द एकसाथ पूरा समझ नहीं आ रहा है तो वे इसे ब्रेक करके भी पढ़ सकते हैं. रीडिंग प्रैक्टिस फीचर बच्चों को पुरे सेंटेंस को सुनने और किसी भी शब्द का सिंपल मीनिंग प्राप्त करने में मदद करता है जिससे बच्चें कहानी या उस लेख को अच्छे से समझ पाएं. यदि बच्चा पढ़ते-पढ़ते किसी दूर पैरा में आ गया है और अपनी रीडिंग को वहां से ट्रैक करना चाहता है तो वह ये सब एक क्लीक में कर सकता है. उस वर्ड पर क्लिक करते ही रीडिंग ट्रैकिंग वहां से शुरू हो जाएगी और बच्चें को ये पता लग पाएगा कि उसने कहा तक चैप्टर या स्टोरी कवर कर ली है.
पेज के अंत में पाठकों के पास किसी भी ऐसे शब्द का अभ्यास करने का विकल्प भी होगा जिसे उन्होंने छोड़ दिया या उसका गलत उच्चारण किया था. यानि कुल मिलकर ये फीचर छोटे बच्चों की रीडिंग में काफी मदद करने वाला है.
Google Pixel 8 visits WPC. 12W wireless.#Google #GooglePixel8 pic.twitter.com/2ctYKWIzBg
— Mukul Sharma (@stufflistings) June 1, 2023
pixel 8 स्मार्टफोन की दिखी झलक
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने गूगल के अपकमिंग pixel 8 स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कंपनी ने नए पक्सल फ़ोन में 12 वॉट की वायरलेस चार्जिंग मिलेगी और ये स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च होगा.
यह भी पढ़ें: Twitter ने 25 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट को किया बैन, ये सब करने पर अगला नंबर आपका होगा