Google Gemini on Gmail Users: आज के टाइम में एआई टेक्नोलॉजी का बोलबाला है. गूगल का जेमिनी हो या फिर ओपनएआई का चैटजीपीटी...इन नए एआई चैटबॉट्स ने हमारे कई बड़े काम आसान कर दिए हैं. ताजा उदाहरण मेटा एआई का ही ले लीजिए..य.हाल ही में मेटा ने भारत में अपने सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए Meta AI को लॉन्च कर दिया है जिसका बड़ा फायदा यूजर्स को होने वाला है. अब इसी कड़ी में जीमेल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है.


अब तक ऐसा होता था कि किसी को कोई लेटर ड्राफ्ट करना हो या फिर किसी ईमेल का जवाब देना हो...यह सभी करने में काफी समय खर्च हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पलक झपकते ही आपका सारा काम हो जाएगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी को जीमेल में शामिल कर दिया है. 


पहले पेड यूजर्स के लिए था गूगल जेमिनी का यह फीचर


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह फीचर केवल पेड यूजर्स के लिए था लेकिन अब इसे सभी के लिए रोलआउट किया जा रहा है. आप यह जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके जीमेल में जेमिनी रोलआउट हुआ है या नहीं. अगर आपके जीमेल में ये दिखाई नहीं दे रहा है तो चिंता मत करें, जल्द ही आपको यह सुविधा दिखने लगेगी. इसकी मदद से आप किसी भी मेल को ड्राफ्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपको कोई भाषा भी नहीं आती तब भी आप उस भाषा में मेल को ड्राफ्ट कर सकते हैं. 


अगर आपको कोई मेल आया है तो अब आपको इसके लिए सोचना नहीं होगा और ना ही इसके लिए डिक्शनरी में से सही शब्दों का चयन करने और ग्रामर का ध्यान रखने की जरूरत नहीं है.  जेमिनी आपके आदेश के अनुसार उत्तर ड्राफ्ट करके दे देगा. 


यह भी पढ़ें;-


Netflix का बड़ा धमाका! अब फ्री में देख पाएंगे मूवी और वेब सीरीज, जानिए कब लॉन्च होगी सर्विस