इन यूजर्स के लिए गूगल ने जारी किया नया सेफ्टी फीचर, जानिए क्या होगा यूजर्स को फायदा
यह फीचर सभी Google Workspace कस्टमर्स के साथ-साथ पुराने G Suite बेसिक और बिजनेस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.
![इन यूजर्स के लिए गूगल ने जारी किया नया सेफ्टी फीचर, जानिए क्या होगा यूजर्स को फायदा google roll out new seafty feature for google docs users check here how it will work and other details इन यूजर्स के लिए गूगल ने जारी किया नया सेफ्टी फीचर, जानिए क्या होगा यूजर्स को फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/37c5ecf4575d733a21a1b8d94ff39342_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जब भी Google डॉक्स डॉक्यूमेंट में किसी कमेंट की बात की जाती है, तो Google हर बार यूजर्स को एक नोटिफिकेशन ईमेल भेजता है. ईमेल में कमेंट और कमेंट करने वाले दोनों का नाम होता है. अब, Google वर्कस्पेस में एक नया फीचर जोड़ रहा है. कमेंट और कमेंट करने वाले के नाम के साथ, ईमेल नोटिफिकेशन में कमेंट करने वाले का ईमेल एड्रेस भी दिखाई देगा. Google का कहना है कि नए फीचर का उद्देश्य यूजर्स को यह महसूस करने में मदद करना है कि उन्हें किसी हैकर द्वारा स्पैम या फिशिंग प्रयास के बजाय एक वैध सूचना प्राप्त हो रही है.
यह फीचर सभी Google Workspace कस्टमर्स के साथ-साथ पुराने G Suite बेसिक और बिजनेस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. यह पर्सनल Google अकाउंट वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. इसे 3 मार्च से यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है. रोल आउट के 15 दिन में पूरा होने की उम्मीद है.
साथ ही, फीचर के लिए कोई एडमिन कंट्रोल नहीं है. यह यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से उपलब्ध होगा. हाल ही में, Google ने Google चैट में स्पेस मैनेजर, स्पेस गाइडलाइन और स्पेस डिटेल्स सेट करने जैसे नए फीचर्स शुरू की थीं. फीचर्स का उद्देश्य यूजर्स को लोगों, विषयों और प्रॉजेक्ट को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने में मदद करना है. Google चैट में स्पेस मैनेजर कुछ यूजर्स को स्पेस के मैनेजमेंट पर ज्यादा कंट्रोल प्रदान करेंगे.
यूजर्स स्पेस में डिटेल्स भी जोड़ सकते हैं और उन गाइडलाइन्स को भी परिभाषित कर सकते हैं जो एक सुरक्षित सामुदायिक अनुभव बनाने के लिए सदस्यों के लिए नियम और अपेक्षाएं स्थापित करते हैं. स्पेस के लिए डिटेल्स का उपयोग स्पेस के उद्देश्य का डिस्क्राइब करने के लिए किया जा सकता है, जैसे कि एस्ट्रोइड की सभी चीजों पर चर्चा करने के लिए एक जगह, जो स्पेस के मैंबर्स के लिए एक सहायक कॉन्टेक्स्ट है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल बैंकिंग और UPI करते हैं यूज तो रहें सावधान! जरा सी लापरवाही की तो यह मैलवेयर खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट
यह भी पढ़ें: सिर्फ पेमेंट ही नहीं, पैसेंजर ट्रेन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग के काम भी आएगा पेटीएम, ये है बुकिंग का तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)