लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Android पर भी सेफ्टी से जुड़ा iPhone वाला एक फीचर आ गया है. नई अपडेट में Google ने फ्रेंड्स और फैमिली को सेफ रखने के लिए डिजाइन किए फीचर “Find Fam & Friends” को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. मार्च की अपडेट में इसे सबसे पहले पिक्सल डिवाइस में उपलब्ध करवाया गया है और आने वाले कुछ हफ्तों में इसे दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करेगा.
Find Fam & Friends
इस फीचर की मदद से यूजर को अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर की लोकेशन जानना आसान हो जाएगा. जैसे ही आपका कोई फैमिली मेंबर या फ्रेंड्स मॉल, कॉलेज या ऑफिस जैसी जगह पर पहुंचेगा, यह फीचर आपको नोटिफाई कर देगा. इसी तरह यह वापस घर पहुंचने पर भी नोटिफिकेशन भेजता है. यह फीचर कहीं बाहर गए फैमिली मेंबर या फ्रेंड्स की सुरक्षा को लेकर यूजर की चिंता कम करता है. अब यूजर्स को अलग से अपनी लोकेशन भेजने की जरूरत नहीं रहेगी. आईफोन में “Check-in” नाम से यह फीचर करीब 2 साल पहले शामिल किया गया था.
कैसे काम करेगा यह फीचर?
Google ने इस फीचर को फाइंड माई ऐप में इंटीग्रेट किया है. अब इस ऐप में “People” नाम से एक नई टैब दिखेगी. इसकी मदद से यूजर अपने फैमिली मेंबर और फ्रेंड्स के साथ लाइव और करंट लोकेशन शेयर कर सकते हैं. यहां से शेयर की गई लोकेशन फैमिली मेंबर के फोन में फाइंड माई ऐप में दिखेगी. प्राइवेसी के लिए इसमें टाइम पीरियड भी सेट किया जा सकता है. यूजर अपनी मर्जी से इसमें टाइम पीरियड सेलेक्ट कर सकता है. केवल उतने समय तक ही दूसरे यूजर के साथ लोकेशन शेयर की जाएगी. टाइम पूरा होने के बाद लोकेशन शेयरिंग बंद हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-