Google Meet : गूगल मीट एक वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें ऑफिस मीटिंग से लेकर परिवार और दोस्तों तक से बातचीत या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है. कोरोना लॉकडाउन के बाद यह ज्यादा चलन में आया है. लॉकडाउन ने अधिकतर लोगों को घर के अंदर समेट दिया था, लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे. यहां तक कि पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही थी. लॉकडाउन में कई लोगों ने Google Meet और Zoom का इस्तेमाल किया. अब कोरोना संक्रमण लगभग समाप्त हो चुका है. हालांकि अब Google Meet लोगों के आम जीवन का हिस्सा बन चुका है. कंपनी ने गूगल मीट में 2 नए फीचर्स को जोड़ा है. इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को ऑफिस मीटिंग के समय नई सुविधाएं देखने को मिलेंगी.
कंटेंट शेयरिंग हुई आसान
गूगल ने नए फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा है कि अब यूजर्स आसानी से अपने कंटेंट को प्रजेंटेशन के दौरान शेयर कर सकते हैं, जो मीटिंग में शामिल सभी लोगों को दिखाई देगा. ऐसा करने के लिए यूजर्स फ्लोटिंग मेन्यू ऑप्शन का इस्तेमाल करना है. इसके अलावा अगर आप कोई फाइल, लिंक या कंटेंट शेयर करते हैं तो वह लोगों को नोटिफिकेशन के माध्यम से मिल जाएगा.
मीटिंग में लिंक शेयरिंग
इसके अलावा, गूगल मीट पर एक और फीचर पेश किया गया है. इस फीचर ने कैलेंडर के साथ अटैच लिंक को शेयर करना आसान बना दिया है. अगर यूजर्स मीटिंग के दौरान कोई भी लिंक पेस्ट करते हैं तो वह उसे कस्टमाइज किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले भी गूगल मीट में एक नया फीचर शामिल किया गया था, जिससे यूजर्स ऑनलाइन मीटिंग के समय स्टिकर शेयर कर सकते हैं. इन दोनों फीचर्स को ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि हम सभी जल्द ही इनका इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें -
Gmail अकाउंट हैक है या नहीं ये 2 मिनट में पता कर सकते हैं आप, प्रोसेस ये रहा