Google Hangouts Shut Down : गूगल ने अपने हैंगआउट्स (Hangouts) को इस साल कर देने का ऐलान किया है. फरवरी 2022 में गूगल ने Hangouts एप को Google Chat के साथ रिप्लेस किया गया था और अब कंपनी इसे पूरी तरह से बंद करने की तैयारी में है. गूगल के एक ब्लॉग के अनुसार, Hangouts को नवंबर 2022 में बंद करने का प्लान बना लिया गया है. हैंगआउट के सभी यूजर्स को Google Chat पर ट्रांसफर किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त गूगल ने Hangouts यूजर्स को डाटा डाउनलोड करने की भी सुविधा दे दी है.
गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'जो लोग फोन में Hangouts का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें आज से चैट एप या जीमेल में जाने के लिए एक नोटिफिकेशन मिलने वाला है. Hangouts के लिए क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को भी इसी तरह का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. Hangouts के वेब यूजर्स को भी धीरे-धीरे गूगल चैट पर ट्रांसफर किया जा रहा है.'
2013 में लॉन्च हुआ था Hangouts
साल था 2013. 2013 में गूगल ने Hangouts को Google+ के एक खास फीचर के तौर पर लॉन्च किया और अब गूगल इसे पूरी तरह से बंद करने जा रहा है. यहां यह जानकारी भी आपको बता दें कि मार्च 2022 में गूगल प्ले-स्टोर के अलावा Hangouts को एपल के एप स्टोर से भी हटा दिया गया था, हालांकि जिनके पास पहले से एप थी, वे लोग अभी तक इसका प्रयोग कर रहे थे. इसके अलावा नवंबर 2021 में गूगल ने हैंगआउट से ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को टाटा बाय बाय कर दिया था.
OnePlus का Nord 2T स्मार्टफोन इस दिन भारत में हो सकता है लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स