Tech Tips: आज के आधुनिक दुनिया में ज्यादातर लोगों के हाथों में स्मार्टफोन मौजूद हैं. इंटरनेट की मदद से स्मार्टफोन्स (Smartphones) के जरिए आज इंसान कई तरह के कामों को आसानी से निपटा सकता है. लेकिन आधुनिकता के साथ ही समस्या भी आ जाती है. इंटरनेट और स्मार्टफोन ने सबको स्मार्ट बना दिया है. लेकिन इसके साथ ही देश में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) भी काफी तेजी से बढ़ा है. लेकिन अगर आप भी गूगल के इस फीचर का यूज करते हैं तो आप भी साइबर फ्रॉड से बचे रहेंगे.


क्या है ये फीचर


आपको बता दें कि स्मार्टफोन में आजकल हर व्यक्ति गूगल का यूज करता है. ऐसे में गूगल आपके हर एक्टिविटी पर नजर रखता है. वहीं स्मार्टफोन से अब लोग ऑनलाइन पेमेंट भी करते हैं तो यदि आपका अकाउंट सेफ नहीं है तो आपके साथ साइबर फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं सेफ ब्राउसिंग गूगल यूजर्स को कई सारी सुविधा प्रदान करता है. ये गूगल चलाने वाले यूजर्स को कई तरह से सेफ्टी देने में मदद करता है. 


ऐसे बचे साइबर फ्रॉड से


दरअसल गूगल अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए यूजर गूगल सेफ्टी चेक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आपका पूरा स्मार्टफोन या कोई भी सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है. इस फीचर से आप साइबर फ्रॉड होने से बच सकते हैं. वहीं इस फीचर का यूज आप स्मार्टफोन और वेब दोनों ही जगहों पर आसानी से कर सकते हैं.


कैसे यूज करें फीचर


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल सेफ्टी चेक फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउसर ओपन करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर मौजूद तीन डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे जिसमें आपको गूगल सेफ्टी चेक को सेलेक्ट करना है. क्लिक करने के साथ ही ये फीचर आपके सिस्टम या स्मार्टफोन को स्कैन करना शुरू कर देगी.


स्कैन पूरा होने के बाद आपके पास सारी जानकारी सामने आ जाएगी कि क्या खतरे में है. इसके साथ ही आपको पता चल जाएगा कि कौन सा मेल या पासवर्ड खतरे में है. जानकारी के साथ ही आप अपने मेल और पासवर्ड को तुरंत चेंज कर सकते हैं. इसी तरह से आप भी इस डिजिटल दुनिया में साइबर फ्रॉड जैसे हमलों से बच सकते हैं और अपनी जानकारी को गुप्त रख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: बिना OTP और पासवर्ड के साइबर ठग यूं कर रहे आपका बैंक अकाउंट खाली! यहां जानें बचने का तरीका