Google Grey Logo: Google ने अपने होमपेज पर अपने रंगीन लोगो को ग्रे मोनोक्रोम टेक्स्ट से बदल दिया है. इसका लोगो आमतौर पर चमकीले लाल, पीले, नीले और हरे रंग में दिखाई देता है, लेकिन अब लोगो का कलर ग्रे कर दिया गया है. क्या आप जानते हैं कि इसका क्या कारण है?
आपको बता दें कि सर्च इंजन Google ने ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है, जिनका 8 सितंबर को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. महारानी एलिजाबेथ का निधन उनके स्कॉटिश एस्टेट बाल्मोरल में हुआ था. ब्रिटेन में महारानी की मृत्यु के बाद से शोक मनाया जा रहा है. भारत भी रविवार को महारानी के लिए एक दिन का राजकीय शोक मना रहा है. आज पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है.
गूगल डूडल की परंपरा
बता दें कि Google में डूडल प्रकाशित करने की प्रथा है. Google अपने होमपेज को प्रसिद्ध लोगों को समर्पित करता है और उनकी याद डूडल बनाता है. उन स्थितियों में उस डूडल पर क्लिक करने से उस व्यक्ति और उनकी उपलब्धियों की जानकारी वाले पेज खुल जाते हैं. लेकिन आज Google डूडल को क्लिकेबल नहीं बनाया गया है. इस बीच, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने महारानी के निधन के बाद संवेदना व्यक्त की है.
गौरतलब है कि महारानी एजिलाबेथ ने 6 फरवरी 1952 को सिंहासन संभाला था. उनसे कम समय तक उनकी परदादी महारानी विक्टोरिया ने इंग्लैंड पर शासन किया, उनका शासन काल 63 साल और 7 महीने का रहा. एजिलाबेथ II, सितंबर 2015 में महारानी विक्टोरिया को पछाड़कर ब्रिटेन पर शासन करने वाली शासक बन गई थीं.
ये भी पढ़ें-
Twitter Edit Button: ट्विटर ने एडिट बटन पर लगाई लिमिट, 30 मिनट में 5 बार एडिट कर सकेंगे ट्वीट