Google SGE की मदद से लंबे आर्टिकल्स को कर पाएंगे छोटा, AI बदलने वाला है सर्च करने का अंदाज
Google Search Update: गूगल AI की मदद से अपने सर्च एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर काम रहा है. कंपनी ने एक नया फीचर SGE नाम से ब्राउजिंग में जोड़ा है. इसकी मदद से आर्टिकल्स छोटे हो जाएंगे.
Google SGE: गूगल पर आप कुछ भी, कभी भी और कितना भी सर्च कर सकते हैं. गूगल सर्च को AI से और स्मार्ट और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने ब्राउजिंग में SGE नाम का एक फीचर जोड़ा है जो आपके सर्च एक्सपीरियंस को बदल देगा. इसकी मदद से यूजर्स आर्टिक्ल को शार्ट पॉइंट में समझ पाएंगे. फिलहाल कंपनी इसपर काम कर रही है जो पहले एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए लाइव होगा, फिर वेब वर्जन में देखने को मिलेगा.
गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट इस विषय में शेयर किया है जिसका टाइटल है- Learn as you search (and browse). इसमें कंपनी ने बताया कि ब्राउजिंग करते समय एसजीई विशेष रूप से लोगों को क्रिएटर्स और ऑथर्स के लंबे पोस्ट और कंटेंट के साथ जुड़ने में मदद करेगा और उन्हें वह खोजने में मदद करेगा जो वे ढूंढ रहे हैं. इसके अलावा आपको कंपनी वे सवाल भी दिखाएगी जिनका जवाब पेज में मौजूद होगा. इसके लिए बस आपको वेबपेज पर जाते ही -Get AI पावर्ड Key-पॉइंट्स पर क्लिक करना है.
सिर्फ फ्री वाले आर्टिकल्स होंगे शार्ट
AI की मदद से केवल आप उन आर्टिकल्स को शार्ट कर पाएंगे जो फ्री में उपलब्ध हैं. यानि जो आर्टिकल ओपन हैं. ऐसे आर्टिक्ल जो पेड हैं उनपर ये फीचर काम नहीं करेगा. ये फीचर फिलहाल उन लोगों के लिए लाइव है जिन्होंने गूगल लैब के लिए साइन अप किया हुआ है.
इस फीचर का फायदा ये भी है कि हम में से कई लोग गूगल पर कई बार एक विशेष शब्द का मीनिंग ढूंढ़ने के लिए जाते हैं. लेकिन जल्द हमे ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि AI की मदद से ये आप आर्टिकल में ही जान पाएंगे. आपको बस उस शब्द के ऊपर टैप करना है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं. गूगल AI की मदद इ फौरन आपको उससे जुड़ी तस्वीर और मीनिंग दिखाने लगेगा.
यह भी पढ़ें: iPhone 15 का प्रोडक्शन तमिलनाडु में हुआ शुरू, नए फोन में होंगे ये 3 बड़े बदलाव