Pixel 10a और Pixel 11 सीरीज पर काम कर रही है Google, AI से लैस होंगे फोन, जानें बाकी फीचर्स
लोग Google के Pixel 9a और Pixel 10 सीरीज लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कंपनी ने इनकी अगली जनरेशन पर काम करना शुरू कर दिया है. Pixel 10a और Pixel 11 सीरीज को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है.

अभी लोग Google के Pixel 9a और Pixel 10 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कंपनी ने इनकी अगली जनरेशन पर काम करना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने Pixel 11 सीरीज को कोडनेम भी जारी कर दिए हैं. हर बार कंपनी जानवरों की एक प्रजाति के आधार पर कोडनेम रखती है और इस बार इसके लिए भालू को चुना गया है. Pixel 10e को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई है. आइये पूरी खबर जानते हैं.
इस साल लॉन्च होंगे Pixel 9a और Pixel 10 सीरीज के डिवाइस
गूगल इसी साल Pixel 9a और Pixel 10 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. Pixel 9a को मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है. इसमें पुराने मॉडम के साथ नया Tensor G4 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. इसके बेस वेरिएंट की अनुमानित कीमत लगभग 43,000 रुपये से शुरू हो सकती है. अगर Pixel 10 सीरीज की बात करें तो यह दूसरी छमाही में दस्तक दे सकती है. इसे Tensor G5 से लैस किया जाएगा और इसकी कीमत मौजूदा Pixel 9 सीरीज के बराबर रहने की उम्मीद है.
Pixel 10e को लेकर क्या जानकारी आई है?
इस फोन के 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है. अभी यह डेवलपमेंट के शुरुआती चरण में है. इसमें कंपनी Tensor G4 या Tensor G5 देने पर विचार कर रही है. अगर इसमें Tensor G4 प्रोसेसर दिया जाता है तो इसके फीचर्स सीमित हो सकते हैं क्योंकि कई नए AI और कैमरा हार्डवेयर Tensor G5 पर निर्भर करते हैं.
Pixel 11 सीरीज के संभावित फीचर्स
पिक्सल 11 सीरीज में Pixel 11, Pixel 11 Pro, Pixel 11 Pro XL और Pixel 11 Pro Fold लॉन्च होने की उम्मीद है. इसके अनुमानित फीचर्स की बात करें तो इसमें वीडियो जनरेटिव ML फीचर्स मिल सकते हैं. इनकी मदद से यूजर AI के सहारे अपने वीडियो को बेहतर तरीके से एडिट कर पाएंगे. इसके अलावा इसमें स्पीक-टू-ट्वीक, स्केच-टू-इमेज और मैजिक मिरर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. यह सीरीज फोटोज और वीडियो के लिए 100x जूम को सपोर्ट करेगी. इसके कैमरा में भी बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
Galaxy S25 सीरीज के बाद एक और धमाका करेगी Samsung, Tri-Fold Phone समेत इस साल लाएगी 4 फोल्डेबल फोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

