How to use Google Street View Feature: गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर पिछले साल कंपनी ने रोलआउट किया था. तब ये कुछ चुनिंदा शहरों के लिए उपलब्ध था लेकिन अब ये मल्टीप्ल लोकेशंस के लिए मौजूद है और आप हर जगह को 360 डिग्री एंगल में देख सकते हैं. करीब 6 महीने सिक्योरिटी कारणों की वजह से बैन रहने के बाद इसे पिछले साल फिर रोलआउट किया गया था. यूजर्स अब लोकेशंस को 360 डिग्री व्यू में देख सकते हैं. हालांकि अभी भी कुछ जगहें ऐसी हैं जहां स्टैटिक इमेजेस के जरिए ही पंहुचा जा सकता है.
स्ट्रीट व्यू फीचर मोबाइल और वेब दोनों में उपलब्ध है. मोबाइल की तुलना में वेब पर ज्यादा फीचर्स लोगों को मिलते हैं. इसमें आप किसी भी जगह का 360 डिग्री व्यू और सम्बंधित तस्वीरें कब ली गई हैं ये सब जानकारी देख सकते हैं. ये सब आपको फोन में नहीं दिखेगा.
ऐसे तरह मैप में यूज करें स्ट्रीट व्यू
- सबसे पहले गूगल मैप में जाएं और जिस भी लोकेशन को आप सर्च करना चाहते हैं उसे सर्च करें
- फिर बॉटम राइट में जाकर लेयर ऑप्शन में क्लिक कर स्ट्रीट व्यू के ऑप्शन को चुने
- क्लिक करते ही मैप नीले रंग में बदल जाएगा, यदि आप वेब पर ये देख रहे हैं तो आप एक्स्प्लोर फीचर की मदद से हर जगह का 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं, मोबाइल पर आपको नीले रंग की लाइन्स दिखेंगी को लोकेशन के बारे में बताएंगी
जल्द मिलेगा इमर्सिव व्यू फीचर
नेविगेशन को एकदम आसान बनाने के लिए गूगल, मैप्स में जेनेरेटिव AI का सपोर्ट देने जा रहा है. जल्द लोगों को मैप पर इमर्सिव व्यू का फीचर मिलेगा. अभी ये फीचर कुछ ही देशो में उपलब्ध हैं. इस फीचर की मदद से आप किसी भी जगह को 3D इमेज के साथ बर्ड ऑय व्यू में देख पाएंगे. इसका फायदा ये होगा कि आप पूर्व में ही ये जान पाएंगे कि किसी स्थान पर क्या हो रहा है, ट्रैफिक, वेदर आदि सभी की डिटेल्स आपको 3D इमेजेस में मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर भी जल्द कर पाएंगे स्क्रीन शेयर, सिर्फ यहां मिलेगा ऑप्शन