Google Street View : गूगल स्ट्रीट व्यू इसलिए नहीं दिखाता Apple के सीईओ का घर, आप भी इस तरह हटवा सकते हैं अपनी लोकेशन
Google Street View Update : गूगल स्ट्रीट व्यू और ऐप्पल लुक अराउंड जहां हमारे लिए फायदेमंद हैं, वहीं कुछ मामलों में ये नुकसानदायक भी हैं. आप इन तरीकों से यहां से अपनी लोकेशन और फोटो हटवा सकते हैं.
![Google Street View : गूगल स्ट्रीट व्यू इसलिए नहीं दिखाता Apple के सीईओ का घर, आप भी इस तरह हटवा सकते हैं अपनी लोकेशन Google Street View feature, you can remove your location and image by following these steps Google Street View : गूगल स्ट्रीट व्यू इसलिए नहीं दिखाता Apple के सीईओ का घर, आप भी इस तरह हटवा सकते हैं अपनी लोकेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/4ad76f9312cb52654073dc530087a999_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Map Latest Feature : गूगल के स्ट्रीट व्यू (Google Street View) और ऐप्पल लुक अराउंड (Apple Look Around ) के बारे में तो आप अच्छे से जानते होंगे. ये दोनों ही प्लेटफॉर्म आपको किसी भी लोकेशन की हाई क्वॉलिटी स्ट्रीट लेवल इमेज दिखाते हैं. इन दोनों की क्वॉलिटी ऐसी होती है कि उस लोकेशन की टाइमिंग पर अगर कोई शख्स वहां मौजूद हो तो वो भी आपको काफी हद तक मैप में दिख जाता है. ऐसे में इस तरह की फोटो (Photo) कभी-कभी सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक हो सकते हैं और जिससे जुड़ी वह फोटो या लोकेशन है, वह शख्स मुसीबत में आ सकता है, लेकिन एक तरीके से आप इस खतरे से बच सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो तरीका.
बड़े नाम के साथ रहती है अनहोनी की आशंका
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले गूगल स्ट्रीट व्यू और ऐप्पल लुक अराउंड ने ऐप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) के घर की फोटो को ब्लर कर दिया. ऐसा किसी असामाजिक तत्व द्वारा उनका पीछा करने की आशंका की वजह से किया गया.
इस तरह आप हटवा सकते हैं इमेज
अगर आपको भी किसी अनहोनी की आशंका है, तो आप भी इन दोनों कंपनियों से संपर्क करके अपने घर या लोकेशन की फोटो को ब्लर या हटवा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको कंपनी से संपर्क करना होगा. आप अपनी कंप्लेंट को कंपनी की ईमेल आईडी (Email ID) पर भेज सकते हैं. नीचे हम दोनों कंपनियों के लिए कंप्लेंट से जुड़े पेज को आपसे शेयर कर रहे हैं. आप यहां क्लिक करके भी कंप्लेंट की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Xiaomi Service+ App: लॉन्च हुआ Xiaomi Service+ App, अब 24x7 मिलेगी रिपेयरिंग और इंस्टॉलेशन से जुड़ी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)