Google को सता रहा यह बड़ा डर! अब Search में लाएगी ChatGPT जैसा फीचर, ऐसे करेगा काम
ChatGPT आदि AI चैटबॉट्स से पिछड़ने के डर से Google अब एक नए फीचर पर काम कर रही है. अब गूगल सर्च भी ChatGPT की तरह ओपन-एंडेड सवालों के जवाब दे सकेगा. इसके लिए कंपनी AI Mode लाएगी.

ChatGPT जैसे AI टूल्स आने के बाद Google Search का प्रभाव कुछ कम हो रहा है. लोग अब अपने सवालों के जवाब के लिए Google की बजाय AI चैटबॉट पर जाने लगे हैं. ऐसे में गूगल को यूजर्स कम होने का डर सता रहा है. इसे देखते हुए अब कंपनी ChatGPT Search जैसा फीचर लाने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल सर्च के लिए AI मोड पर काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. आइए पूरी खबर जानते हैं.
कैसे काम करेगा यह फीचर?
Google Search का AI Mode अभी दिखाई जा रहे AI Overviews से अलग होगा. यह एक अलग गूगल सर्च मोड होगा, जिसे आपको सेलेक्ट करना होगा. यह ठीक उसी तरह काम करेगा, जैसे ChatGPT Search करता है. इसमें यूजर्स ओपन-एंडेड सवाल पूछ सकेंगे और AI मोड ChatGPT और Gemini की तरह उसका जवाब दे सकेगा. इस जवाब के साथ सोर्स के लिंक भी दिए जाएंगे. दिसंबर में इससे जुड़ी एक लीक सामने आई थी. अब जानकारी मिल रही है कि कंपनी इसे इंटरनल टीम्स के साथ टेस्ट कर रही है. फिलहाल डेस्कटॉप वर्जन पर इसकी टेस्टिंग चल रही है.
Google का इसे लेकर क्या कहना है?
इस AI Mode को लेकर गूगल का कहना है कि यह इंटेलीजेंट तरीके से आपके लिए सर्च करेगा. यह सूचनाओं को आसानी से समझ आने वाले तरीके से पेश करेगा. इसमें लिंक्स भी दिए जाएंगे, जिससे इंटरनेट पर कंटेट को एक्सप्लोर करना आसान हो जाएगा. यह एडवांस्ड रीजनिंग और थिंकिंग कैपेबिलिटी के साथ आएगा. इसका यूजर इंटरफेस गूगल सर्च मोड की तरह ही होगा, लेकिन AI Mode को सबसे ऊपर दिया जाएगा. सवाल पूछने पर यह ChatGPT चैट्स की तरह जवाब देगा. एक बार जवाब मिलने पर इससे फॉलो-अप प्रश्न भी पूछे जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
iPhone पर DeepSeek चलाने वाले संभल जाएं! App में मिली कई कमियां, हो सकता है ये बड़ा नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
