अब लंबे-चौड़े ईमेल लिखने की झंझट खत्म! Gmail पर AI ऐसे करेगा रिस्पॉन्स
Gmail New AI Feature: इस नये फीचर को इस्तेमाल करना भी बेहद आसान होने वाला है क्योंकि आपको सिर्फ एक बार टैप करने के बाद रिप्लाई के सजेशन मिलना शुरू हो जाएंगे.
![अब लंबे-चौड़े ईमेल लिखने की झंझट खत्म! Gmail पर AI ऐसे करेगा रिस्पॉन्स Google Testing New Gmail Feature Artificial Intelligence email replies Gemini AI Know Details here अब लंबे-चौड़े ईमेल लिखने की झंझट खत्म! Gmail पर AI ऐसे करेगा रिस्पॉन्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/94a5f59942b92946c7faa6d3a4bf1ae71712556707033706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Testing New Gmail Feature: गूगल अपनी सर्विसेज में लगातार आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल को बढ़ा रहा है. अब आपको जीमेल पर लंबे ईमेल लिखने की कोई जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ईमेल का रिप्लाई आपको एआई लिख कर देगा. दरअसल, गूगल एक नए जीमेल ऐप फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसे Reply Suggestion From Gemini कहा जा रहा है. इस फीचर में जीमेल पर एआई जेमिनी की मदद से आने वाले ईमेल के लिए खुद-ब-खुद जवाब लिखने के सजेशन दिए जाएंगे.
बिजनेस स्टैंडर्ड ने एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि एक बार फीचर के इनेबल होने के बाद जेमिनी एआई ईमेल को पढ़कर तीन तरह के सजेशन देगा, ये जवाब छोटे भी हो सकते हैं या फिर पूरी लाइन भी हो सकते हैं. ये पूरे तरीके से ईमेल पर निर्भर करता है. इस फीचर के आने से आपका काफी टाइम बचने वाला है.
फीचर को इस्तेमाल करना होगा बेहद आसान
इस नये फीचर को इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है क्योंकि आपको सिर्फ एक बार टैप करने के बाद रिप्लाई के सजेशन मिलना शुरू हो जाएंगे. ये सजेशन खुद ही ईमेल लिखने वाली जगह में भर जाएंगे. ये आपके ऊपक डिपेंड करता है कि आप इन रिप्लाई को हूबहू सेंड करना चाहते हैं या फिर एडिट करने की जरूरत है. आसान भाषा में कहें तो इस टूल का उद्देश्य यूजर्स को क्विक ब्रीफ रिप्लाई बनाने में मदद करना है, जिससे ढेर सारे ईमेल लिखने में लगने वाला समय कम हो सके.
ऐसा पहली बार नहीं है जब गूगल ने जीमेल में जेमिनी एआई शामिल किया हो. गूगल वन एआई प्रीमियम यूजर्स के लिए पहले से ही एआई फीचर मौजूद है. ये फीचर जेमिनी की मदद से यूजर की बताई जानकारी के आधार पर नया ईमेल लिखने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें:-
लूट लो ऑफर! यहां सस्ती कीमत पर मिल रहा Moto का वाटरप्रूफ हल्का 5G फोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)