Google to Close Short Link Service: गूगल ने यूजर्स की सेफ्टी को लेकर खास प्लान बनाया है. गूगल के नए प्लान के तहत लाखों यूआरएल जल्द ही बंद कर दिए जाएंगे. दरअसल, गूगल की ओर से goo.gl यूआरएल को बंद किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से यह यूआरएल शार्ट करने वाली सर्विस बंद कर दी जाएगी. इसके लिए डेडलाइन भी तय कर दी गई है. गूगल इस यूआरएल को 25 अगस्त 2025 से बंद कर देगा. इसको लेकर कंपनी की तरफ से चेतावनी भी जारी कर दी गई है.


25 अगस्त 2025 के बाद बंद हो जाएगी सर्विस


गूगल के मुताबिक, 25 अगस्त 2025 के बाद goo.gl यूआरएल 404 खामी के साथ नजर आएंगे. मतलब ये है कि सभी लिंक 25 अगस्त 2025 के बाद से काम करना बंद कर देंगे. गूगल के इस फैसले के बाद लाखों की संख्या में मौजूद शॉर्ट यूआरएल बंद कर दिया जाएगा.

कंपनी ने जारी की चेतावनी

गूगल के मुताबिक, यूजर्स को 23 अगस्त तक एलर्ट भेजा जाएगा. जब कोई यूजर goo.gl लिंक पर क्लिक करेगा, तो उसे ये नोटिफिकेशन भेजा जाएगा कि ये सर्विस बंद होने वाली है. गूगल पहले इस नोटिफिकेशन को लिमिटेड लोगों को ही भेजेगा. लेकिन डेट नजदीक आते ही इसे सभी यूजर्स को भेजा जाएगा. Google डेवलपर्स और वेबसाइट ओनर को इस शार्ट लिंक को लेकर निर्देश भी दिए गए हैं.

कैसे बंद हुई ये सर्विस

दरअसल, इस सर्विस को बंद करने का ऐलान 2018 में हुआ था. इसके बाद 2019 में लिंक शॉर्ट करने की सुविधा बंद कर दी गई. वहीं अब इस लिंक को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि पहली बार नहीं है जब किसी सर्विस को गूगल की तरफ से बंद कर दिया गया हो. इससे पहले Google+, Hangouts, Stadia को बंद किया जा चुका है. 


ये भी पढ़ें-


पुराने फोन को बेचने में हो रही है परेशानी? इन टिप्स की मदद से नए के दाम में बेचें