आज Google बंद कर देगा लाखों यूजर्स का Gmail अकाउंट! तुरंत कर लें ये काम
कई सारे यूजर्स एक साथ कई जीमेल आईडी यूज करते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर अकाउंट को यूं ही छोड़ दिए जाते हैं. अब गूगल की ओर से ऐसे जीमेल अकाउंट्स को बंद करने का फैसला लिया गया है.
![आज Google बंद कर देगा लाखों यूजर्स का Gmail अकाउंट! तुरंत कर लें ये काम Google to deactivate lakhs of inactive gmail accounts from today 20 september onwards check details आज Google बंद कर देगा लाखों यूजर्स का Gmail अकाउंट! तुरंत कर लें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/b3a0145fd4df5ac9e5ae4e97dc39457c1726794239187208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gmail Accounts: आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले 99 प्रतिशत लोग गूगल जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं. गूगल समय-समय पर जीमेल के लिए नए-नए रूल्स एंड रेगुलेशन्स लाता रहता है. इसी बीच गूगल की तरफ से अब एक बड़ा कदम उठाया गया है. गूगल अब लाखों जीमेल अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है. अगर आप भी जीमेल का अकाउंट यूज करते हैं ये खबर आपके लिए जरूरी होने वाली है.
दरअसल, कई सारे यूजर्स एक साथ कई जीमेल आईडी यूज करते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर अकाउंट को यूं ही छोड़ दिए जाते हैं. अब गूगल की ओर से ऐसे जीमेल अकाउंट्स को बंद करने का फैसला लिया गया है. यूजर्स को अपने जीमेल अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए लगातार नोटिफाई करता रहता है. लेकिन बावजूद ऐसे जीमेल अकाउंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है, जो अब यूज में नहीं है. मतलब ये कि उनके जीमेल अकाउंट्स अब एक्टिव नहीं हैं. अगर आपके पास भी ऐसा कोई जीमेल अकाउंट है, जो काफी दिनों से एक्टिव नहीं है गूगल उसे जल्द ही बंद कर सकती है.
गूगल ने इस वजह से लिया फैसला
बता दें कि गूगल अपने सर्वर के स्पेस को बचाने के लिए ऐसा कदम उठा रहा है. जिन लोगों ने जीमेल या गूगल ड्राइव की सर्विस को इस्तेमाल किया है, लेकिन लंबे समय से उनका अकाउंट एक्टिव नहीं है उन्हें बैन किया जा सकता है. गूगल के पास इनएक्टिव पॉलिसी के तरह इस तरह का अधिकार मौजूद है.
जानें कैसे करें अपने Gmail अकाउंट की सुरक्षा
आप अपने जीमेल अकाउंट को डीएक्टिवेट होने से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस अकाउंट को लॉग-इन करें. आपको अपने अकाउंट से ईमेल भेजना होगा या फिर इन बॉक्स में मौजूद मेल्स पढ़ना होगा. इसके साथ ही गूगल फोटो अकाउंट में साइन इन करके फोटो शेयर करते हैं तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा. साथ ही जीमेल अकाउंट को लॉगिन करके यूट्यूब पर कोई वीडियो प्ले कर सकते हैं. इसके अलावा, गूगल ड्राइव को इस्तेमाल करके भी अपने जीमेल अकाउंट को एक्टिव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)