Google लॉन्च करने वाला है Pixel 4A स्मार्टफोन? जानें पूरी जानकारी
गूगल अब अपने नए Pixel 4A स्मार्टफोन पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि यह फोन 64जीबी UFS 2.1 स्टोरेज के लाथ आ सकता है.
दिग्गज टेक कंपनी गूगल अपनी स्मार्टफोन को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. हाल ही में कंपनी ने अपने पिक्सल 3 की पहली सीरीज की ब्रिकी भारत में बंद कर दी है, हालांकि, Pixel 3A अभी भी मार्केट में मौजूद है. फिलहाल गूगल अपने नए डिवाइस को लॉन्च करने के प्लान में है जिस वजह से कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक लगा दी है.
ऐसा बताया जा रहा है कि गूगल अब अपने नए Pixel 4A स्मार्टफोन पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि यह फोन 64जीबी UFS 2.1 स्टोरेज के लाथ आ सकता है. इतना ही नहीं इस फोन में 6जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जा सकता है. यह फोन इस साल के अंत तक आ सकता है. लेकिन इसे किस महीने में लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5.81 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जबकि फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए फोन में 3,080mAh की बैटरी मिल सकती है.
इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिलेगी. माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत करीब 39 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. खबर यह भी आ रही है कि कंपनी Google Pixel 5 को भी लॉन्च किया जा सकता है.
यहां पढ़ें
5000 mAh की बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी M11, जानें क्या है सभी खूबियां
Coronavirus: इस एप की मदद से संदिग्ध को करें रिपोर्ट, लैब की भी जानकारी मिलेगी