Google Pixel 7 VPN: 07 अक्टूबर से गूगल ने अपने गूगल पिक्सेल 7 (Google Pixel 7) सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में काफी अच्छे फीचर्स गूगल ने दिए हैं. लेकिन एक फीचर ऐसा है जिसके जरिए आप अपनी पहचान छुपाकर गूगल पर कुछ भी सर्फिंग कर सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं Google One VPN की. दरअसल Google, गूगल वन के द्वारा बनाए गए वीपीएन फीचर को इन फोन में दे रहा है.
हालांकि Google One VPN अनिवार्य रूप से ली जाने वाली नई सेवा नहीं है. लेकिन कोई भी यूजर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है. Google One द्वारा VPN, Pixel 7 और Pixel 7 Pro उपयोगकर्ताओं के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगा, जिससे वे इंटरनेट का उपयोग करते समय निजी तौर पर छुपे रह सकेंगे.
Google का वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क आम तौर पर $9.99 प्रति माह की वन प्रीमियम योजना का हिस्सा है, जिसमें 2TB क्लाउड स्टोरेज और Google फ़ोटो सुविधाएं भी शामिल हैं. लेकिन जिस भी यूजर के पास Pixel 7 या Pixel 7 Pro है, उसे अपने आप VPN सेवा मिल जाएगी. वो भी Google One की सदस्यता के बिना.
हालांकि, Google ने अपनी वीपीएन सेवा के लिए कुछ नियम और शर्तें रखी हैं. उनमें से पहला यह है कि Google द्वारा वीपीएन सभी देशों में उपलब्ध नहीं होगा. Google One भारत में उपलब्ध है, लेकिन इसकी टॉप लेवल 2TB योजना में VPN सेवा शामिल नहीं है. इन उन देशों की लिस्ट दी जा रही है, जिन देशों में Pixel 7 फोन के साथ ये सेवा फ्री में मिलेगी.
इन देशों में मिलेगी ये सुविधा
अमेरिका, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, जापान, मेक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान, यूके.
ये भी पढ़ें-
Apple Watch: गर्म होकर फटी एप्पल वॉच, यूजर से बोली कंपनी- किसी को बताना मत
Amazon Deal: कानों के लिये लग्ज़री हैं ये Sony के न्यू लॉन्च हेडफोन, जानिये क्या है इनके खास फीचर्स?