कोरोना संक्रमण के कारण भारत में सभी स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद हैं और छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यमों से हो रही है. खास तौर पर स्कूलों में हर कक्षा में ऑनलाइन पढ़ाई का विस्तार इस दौरान हुआ है और इसके लिए स्कूलों में अलग-अलग टूल्स और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल ने भारत में मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं.


कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत पूरे प्रदेश में एक लाख से ज्यादा स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा के लिए जरूरी गूगल की सर्विस और टूल्स उपल्ध कराए जाएंगे. गूगल की ओर से ये सारी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी.


मुफ्त में देगा G Suite और क्लासरूम जैसे टूल्स


देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अभी तक स्थिति में खास सुधार नहीं देखा गया है और ऐसे में आने वाले कुछ और महीनों तक स्कूलों के बंद रहने की आशंका है. ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा को आसानी से सभी तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार और गूगल ने साझेदारी की है.


इसके तहत गूगल अपने ‘G सूइट’ (G Suite for Education) और गूगल क्लासरूम जैसे टूल्स इन स्कूलों में उपलब्ध कराएगा. इस कदम से महाराष्ट्र के लगभग ढ़ाई करोड़ छात्रों और शिक्षकों को लाभ मिलेगा.


कंपनी की हेड ऑफ एजुकेशन (भारत और दक्षिण एशिया) बानी पेंटल धवन ने हाल ही में एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में इस साझेदारी का एलान किया. इसके साथ ही कंपनी शिक्षकों की ट्रेनिंग और अन्य जरूरतों को पूरी करने के लिए भी मदद करेगी. कंपनी अपना ‘टीच फ्रॉम होम’ हब को भी स्कूलों के लिए मराठी भाषा में उपलब्ध कराने जा रही है.


ये भी पढ़ें


 Realme ने 3 स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किए नए कलर वेरिएंट्स, सैमसंग का ये फोन भी है दमदार


अब सिम खरीदने के लिए स्टोर जाने की जरूरत नहीं, घर से ही होगा वेरिफिकेशन और डिलीवरी