Google Play Store Apps: टेक की दिग्गज कंपनी गूगल ने कुछ ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने का फैसला लिया है. कंपनी लो-क्वालिटी और नॉन-फंग्शनल ऐप्स को जल्द ही प्ले स्टोर से हटा देगी. कंपनी इस प्रोजेक्ट पर 31 जुलाई 2024 से काम शुरू कर रही है. दरअसल, गूगल अपनी स्पैम और मिनिमम फंक्शनैलिटी पॉलिसी को अपडेट कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ये फैसला किया है. कंपनी इस पॉलिसी के तहत ये तय करेगी कि यूजर्स को केवल ऐसे ऐप्स मिलें जो गूगल के हायर स्टैंडर्ड को ध्यान में रखकर बनाए गए हों. 


कंपनी उन ऐप्स को हटाने की तैयारी में है, जो बहुत कम कंटेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं और किसी खास मकसद के लिए बनाए गए हैं. कंपनी की इस पॉलिसी का असर उन ऐप्स पर देखने को मिलेगा जो प्ले स्टोर पर अपनी स्पेसिफिक फंक्शनैलिटी को शोकेस नहीं कर रहे हैं. जल्द ही कंपनी ऐसे ऐप्स पर फैसला ले सकती है. 


हटाए जाएंगे ऐसे ऐप्स 


इन ऐप्स में टेक्स्ट ओनली ऐप्स, सिंगल वॉलपेपर ऐप्स भी शामिल हैं. इसके अलावा, उन ऐप्स को भी हटाया जाएगा जो यूजर एक्सपीरियंस देने में नाकामयाब रहे हों. इसके अलावा, कंपनी ने उन ऐप्स को भी हटाने का फैसला लिया है जो ठीक से इंस्टॉल नहीं हो पा रहे हैं या बार-बार क्रैश हो रहे हैं. 


गूगल ने अपनी पॉलिसी अपडेट में कही ये बात


गूगल ने अपनी पॉलिसी अपडेट में कहा है कि ऐसे ऐप्स जो यूजर्स को स्टेबल, रिस्पॉन्सिव एक्सपीरियंस  नहीं दे पा रहे हैं, वे रिमूव किए जाएंगे. कंपनी प्लेटफॉर्म की क्वालिटी को सुधारने के लिए ये फैसला लेने जा रही है. बता दें कि साल 2023 में भी कंपनी ने ऐसे ही 2.28 मिलियन ऐप्स को प्लेटफॉर्म से हटा दिया था. इसके अलावा, कंपनी ने करीब 200,000 ऐप्स सबमिशन को रिजेक्ट भी किया था.


ये भी पढ़ें-


कहां स्थित है Windows का कमांड सेंटर? यहीं से ठप हुआ पूरी दुनिया का कामकाज