(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Google का बड़ा फैसला, 10 करोड़ से ज्यादा यूनिट बेचने के बाद हमेशा के लिए बंद हुआ ये डिवाइस
गूगल ने साल 2013 में पहली बार क्रोमकास्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस को पेश किया था. इसके बाद क्रोमकास्ट ने फोन और कंप्यूटर से अपने टेलीविजन पर कंटेंट को आसानी से स्ट्रीम करने की सुविधा दी.
Google अपने एक पॉपुलर डिवाइस को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है. दरअसल, गूगल बाजार में 10 साल तक रहने और पूरी दुनिया में 10 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बेचने के बाद अपने Chromecast स्ट्रीमिंग डिवाइस का प्रोडक्शन बंद कर रहा है. बताया जा रहा है कि गूगल जल्द मौजूदा इन्वेंट्री को खत्म करेगा और क्रोमकास्ट लाइनअप को एक नए Google TV Streamer से रिप्लेस कर देगा. यानी गूगल टीवी स्ट्रीमर को कंपनी अपग्रेड मॉडल के तौर पर पेश कर रही है और पुराने मॉडल को हमेशा के लिए बंद कर रही है.
साल 2013 में पहली बार पेश किया था डिवाइस
गूगल ने साल 2013 में पहली बार क्रोमकास्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस को पेश किया था. इसके बाद क्रोमकास्ट ने फोन और कंप्यूटर से अपने टेलीविजन पर कंटेंट को आसानी से स्ट्रीम करने की सुविधा दी. लॉन्च के बाद यह जल्दी ही गूगल के सबसे सफल हार्डवेयर प्रोडक्ट में से एक बन गया. इसकी खास बात ये है कि यह टीवी के एचडीएमआई पोर्ट के जरिए टीवी से कनेक्ट हो जाता है.
गूगल के वीपी ने लिखी ये बात
गूगल में इंजीनियरिंग, हेल्थ और एंड होम के वीपी माजद ब्रक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "ऑरिजनल क्रोमकास्ट के लॉन्च के बाद से टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव देखने को मिला है." गूगल टीवी स्ट्रीमर की शुरुआत करते हुए बक्र ने आगे लिखा कि हम इस विकसित करने की दिशा में अगला कदम उठा रहे हैं. हम ये देखना चाहते हैं कि कैसे स्ट्रीमिंग टीवी डिवाइस आपके स्मार्ट टीवी में और भी अधिक क्षमताएं जोड़ सकते हैं. ये भी उसी तकनीक पर आधारित है.
अब नहीं होगा नए क्रोमकास्ट डिवाइस का प्रोडक्शन
बता दें कि गूगल अब नए क्रोमकास्ट डिवाइस का प्रोडक्शन नहीं करेगा. हालांकि, मौजूदा क्रोमकास्ट के लिए सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देना जारी रखेगा. गूगल टीवी के साथ सबसे लेटेस्ट क्रोमकास्ट 2022 में जारी किया गया था.