Gboard feature : गूगल समय-समय पर एंड्रॉयड और दूसरे यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है. अब गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Gboard नाम से नया फीचर्स रोल आउट करने वाला है, जिसके जरिए आप किसी भी फोटो में से स्कैन करके टेक्स्ट को कॉपी कर सकेंगे. साथ ही इस टेक्स्ट को कही भी पेस्ट कर सकेंगे. आपको बता दें फिलहाल इस फीचर के बारे में गूगल की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन लीक्स में Gboard फीचर के बारे में काफी डिटेल सामने आई हैं.


कैसे काम करेगा Gboard फीचर?


गूगल का Gboard फीचर ट्रांसलेट और प्रूफरीडिंग के भी काम आएगा. इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स अपने डिवाइस के कैमरा से यूज कर सकते हैं. Gboard फीचर को ओपन करके बस उन्हें किसी भी टेक्स्ट के साथ दिए फोटो को स्कैन करना होगा और इसके बाद टेक्स्ट आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा, जिसे आप जहां चाहे वहां पेस्ट कर सकते हैं.


9to5Google की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर मौजूदा 'ट्रांसलेट' और 'प्रूफ रीडिंग' टॉगल के साथ दिखाई देता है. इस पर टैप करने से स्क्रीन के निचले हिस्से पर एक व्यूफाइंडर खुल जाता है और यूजर्स मौजूदा फोटो में से किसी को भी चुन सकते हैं या नई फोटो क्लिक कर सकते हैं, लेकिन फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को Gboard को डिवाइस के कैमरे यूज करने की परमिशन देनी होगी.


रिपोर्ट यह भी बताती है कि OCR सटीकता लेंस ऐप जैसे अन्य Google उत्पादों के समान है. नया फीचर फिलहाल एंड्रॉइड 13.6 बीटा के लिए Gboard पर उपलब्ध है, लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह सभी के लिए कब उपलब्ध होगा.


पिछले कुछ महीनों में, Google Gboard के लिए कई नई सुविधाएँ पेश कर रहा है, जैसे एक नया रीसाइट ऑप्शन जो यूजर्स को उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार कीबोर्ड की ऊंचाई को समायोजित करने देता है और कुछ नाम रखने के लिए एक नया स्प्लिट कीबोर्ड इंटरफ़ेस देता है.


यह भी पढ़ें : 


सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल यूजर्स को दिया झटका! कंपनी डीएक्टिवेट नंबर को कर सकेंगी दूसरे को जारी