ट्विटर को जबसे बिजनेसमैन एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार इसमें एक से बढ़कर एक बदलाव हो रहे हैं. इस बीच मस्क ने ट्विटर पर एक और नए  फीचर की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब यूजर्स मनपसंद ट्वीट को बुकमार्क के तौर पर सेव कर पाएंगे. खास बात ये है कि जब आप किसी के ट्वीट को सेव करेंगे तो ये पूरी तरह से प्राइवेट रहेगा.


यानी कोई दूसरा व्यक्ति ये नहीं देख पाएगा कि आपने किस ट्वीट को बुकमार्क किया है. लेकिन जिस ट्वीट को आप बुकमार्क के तौर पर सेव करेंगे उसे जिस व्यक्ति ने ट्वीट किया होगा वह ये देख पाएगा कि उसके ट्वीट को कितने लोगों ने सेव किया है.






 


हाल ही में ट्विटर ने आईफोन के बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर पेश किया है. अगर आप ट्विटर पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अब पैसे खर्च करने होंगे. एंड्रॉयड यूजर्स को हर महीने 11 डॉलर यानी 900 रुपये ब्लूटिक बनाए रखने के लिए देने होंगे.


पहले ट्विटर पर ब्लू टिक मार्क पॉलीटिशियन, बॉलीवुड स्टार्स, पत्रकारों और बड़े-बड़े इन्फ्लुएंसर को फ्री में उनकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से मिलता था लेकिन अब ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको पैसे देंगे होंगे. मस्क ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि कम्पनी को नुक्सान न हो. दरअसल, जब मस्क ने ट्विटर का टेकओवर किया था तब काफी एडवर्टाइजर्स ने कम्पनी का साथ छोड़ दिया था.   






जल्द आने वाला है ये फीचर


ट्विटर पर एक के बाद एक कई नए फीचर आ रहे हैं. एक तरह से मानो तो एलन मस्क ने नए फीचर्स की झड़ी लगा रखी है. मस्क ने आज एक ट्वीट के जरिए ये भी बताया कि जल्द इस प्लेटफार्म पर ट्रांसलेशन फीचर आने वाला है जिसके बाद अन्य देशों के ट्वीट को लोग अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे. उन्होंने बताया कि ट्वीट्स को रेकमेंड किए जाने से पहले उन्हें ट्रांसलेट किया जाएगा ताकि उसे सभी समझ पाएं. 


आर्थिक तंगी से गुजर रहा ट्विटर!


एक ओर जहां ट्विटर के टेकओवर के बाद इसमें एक से बढ़कर एक नए फीचर आ रहें हैं तो दूसरी तरफ कंपनी आर्थिक मंदी से भी गुजर रही है. एलन मस्क अब तक हजारो कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल चुके हैं. हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि ट्विटर अपने ऑफिस का कीमती सामान नीलाम कर रहा है ताकि कंपनी के पास पैसा आ सके. जानकारी के मुताबिक, ट्विटर की चिड़िया, यानी कम्पनी के लोगो की प्रतिमा करीब 81 लाख रुपये से ज्यादा में बिकी थी.   


यह भी पढे़ं: गूगल को बताई गलती और मिल गया 18 लाख का इनाम, यहां पढ़िए आखिर क्या है बात