Google Gemini 2.5: टेक कंपनियों के बीच AI मॉडल को लेकर होड़ मची हुई है. एक के बाद एक कंपनी नए AI मॉडल लॉन्च कर रही है और एक-दूसरे के मॉडल को पछाड़ने का दावा कर रही है. अब अमेरिकी टेक दिग्गज Google ने अपने अब तक के सबसे इंटेलीजेंट AI मॉडल Gemini 2.5 को पेश किया है. यह बेहतर रीजनिंग, कोडिंग और मल्टीमॉडल कैपेबिलिटीज के साथ आता है. अभी यह मॉडल Google AI Studio और Gemini Advanced में उपलब्ध है.
Gemini 2.0 से एडवांस है Gemini 2.5
Gemini 2.5 अपने पुराने वर्जन से एडवांस है. इसकी रीजनिंग कैपेबिलिटीज को बढ़ाया गया है और यह किसी भी जानकारी को एनालाइज कर उसका कॉन्टैक्स्ट समझ सकता है और उसका लॉजिकल नतीजा निकाल सकता है. गूगल ने कहा है कि इसके लिए इसके बेस मॉडल को भी बेहतर किया गया है और पोस्ट-ट्रेनिंग टेक्निक लगाई गई है.
कोडिंग में भी बेजोड़
Gemini 2.5 को Gemini 2.0 के मुकाबले बेहतर कोडिंग कैपेबिलिटीज से लैस किया गया है. यह वेब और कोड ऐप्लिकेशन क्रिएट करने और कोड ट्रांसफोर्मेशन टास्क्स को चुटकियों मे कंप्लीट कर देता है. कोडिंग एजेंट का मूल्यांकन करने के लिए सेट किए स्टैंडर्ड में इसको 63.8 प्रतिशत स्कोर मिला है. गूगल ने भी एक डेमो में दिखाया था कि यह सिंगल-लाइन प्रॉम्प्ट से वीडियो गेम के लिए कोड जनरेट करने में सफल रहा था.
मल्टीमॉडल कैपेबिलिटी को भी किया गया बेहतर
Gemini 2.5 की मल्टीमॉडल अंडरस्टैंडिंग कैपेबिलिटीज को भी बेहतर किया गया है. अब यह मॉडल बडे़ डेटासेट, इमेज, वीडियो और कोड को बेहतर तरीके से समझकर प्रोसेस कर सकता है. इससे डेवलपर्स और इंटरप्राइजेज को मुश्किल टास्क सुलझाने में आसानी होगी. अभी यह मॉडल Google AI Studio और Gemini Advanced यूजर्स के लिए Gemini ऐप में उपलब्ध है. आगामी हफ्तों में इसे Vertex AI के जरिए भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इसके लिए प्राइसिंग का ऐलान जल्द ही होने वाला है.
ये भी पढ़ें-
Apple WWDC 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान, iOS 19 समेत कई अपडेट्स से उठेगा पर्दा, जानें डिटेल्स