एंड्रॉयड यूजर्स को बैठे-बिठाए लगा झटका! इन फोन में नहीं चलेगा Google Wallet, जानें वजह
Google Wallet in Android Phones: गूगल वॉलेट का इस्तेमाल कार्ड, मूवी टिकट, बोर्डिंग पास, कुंजी और आईडी स्टोर करने के लिए किया जा सकता है, जिसकी भारत में 20 बड़े ब्रैंड्स के साथ भागीदारी है.
Google Wallet: हाल ही में भारत में गूगल वॉलेट लॉन्च किया गया है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. वैसे तो गूगल ने इस डिजिटल वॉलेट को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है, लेकिन कुछ एंड्रॉयड यूजर अब इसे यूज नहीं कर पाएंगे, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. कंपनी पुराने एंड्रॉयड वर्जन के लिए वॉलेट सपोर्ट समाप्त कर रही है.
9to5गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट किया है, जिसमें ये कहा गया है कि Google Wallet को चलाने के लिए Android 9.0 या हायर वर्जन की जरूरत होगी, जिससे सैकड़ों फोन्स में ये काम नहीं कर सकेगा.
किन एंड्रॉयड वर्जन में नहीं चलेगा Google Wallet?
गूगल ने एंड्रॉयड 9.0 से पुराने वर्जन में सिक्योरिटी अपडेट जारी करना बंद कर दिया है, जिससे इन फोन में सिक्योरिटी अपडेट न होने के चलते हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है. इसको लेकर गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर लिखा कि वॉलेट के फीचर्स को और ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए सिक्योरिटी अपडेट होना काफी जरूरी है, लेकिन 9.0 से नीचे एंड्रॉयड वर्जन के लिए सिक्योरिटी अपडेट मौजूद नहीं है.
गूगल पे से कितना अलग है ये ऐप
गूगल के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि एंड्रॉयड यूजर्स गूगल वॉलेट के जरिए अपने कार्ड, मूवी टिकट, बोर्डिंग पास, की और आईडी सुरक्षित तरीके से स्टोर करके रख सकते हैं. यह गूगल पे एप से बिलकुल अलग होगा. गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल पैसा और फाइनेंस का मैनेजमेंट करने के लिए किया जाता है.
गूगल का दावा है कि वॉलेट आपके रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने का काम करेंगे. गूगल वॉलेट ने भारत में 20 बड़े ब्रांड से समझौता किया है. इनमें पीवीआर आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो और अभीबस शामिल हैं.
यही वजह है कि गूगल वॉलेट की मदद से आपको मूवी या इवेंट को देखने, ट्रैवलिंग करने, लॉयल्टी एवं गिफ्ट कार्ड का प्रयोग करने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने और आपके जरूरी डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें:-
कंफर्म टिकट दिलाएगा Jio Rail App! बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस तक, इस ऐप को कैसे करें यूज?