Google Salary: गूगल के इन कर्मचारियों की सैलरी पर लटकी तलवार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Google Employee Policy: मेमो में कहा गया कि समय सीमा के बाद, जो कर्मचारी वैक्सीन के स्टेटस के संबंध में कोई डॉक्यूमेंट जमा करने में विफल रहे हैं, उनसे कंपनी द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा।
![Google Salary: गूगल के इन कर्मचारियों की सैलरी पर लटकी तलवार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान Google warned employees, Follow Covid-19 rules, no vaccination no salary, may be lose of job here is the full details Google Salary: गूगल के इन कर्मचारियों की सैलरी पर लटकी तलवार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/25f89c948c4203624bc903202807ac19_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Memo To Employees: ऐसा लगता है कि गूगल (Google) उन कर्मचारियों के साथ बहुत ही सख्त है जो कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. Google ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर वह कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) नहीं लगवाते हैं तो उन्हें सैलरी नहीं मिलेगी और आखिर में कंपनी से निकाला भी जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने कथित तौर पर कर्मचारियों को एक मेमो जारी किया है जिसमें उन्हें वैक्सीन डोज की डिटेल्स नहीं मिलने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेमो में गूगल ने अपने कर्मचारियों को वैक्सीनेशन डिटेल्स जमा करने के लिए 3 दिसंबर तक की समय सीमा दी थी. कर्मचारियों को 3 दिसंबर तक मेडिकल या धार्मिक छूट के लिए आवेदन करने का ऑप्शन भी दिया गया था. मेमो में कहा गया कि समय सीमा के बाद, जो कर्मचारी वैक्सीन के स्टेटस के संबंध में कोई डॉक्यूमेंट जमा करने में विफल रहे हैं, उनसे कंपनी द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा. जिन कर्मचारियों के छूट के अनुरोध को कंपनी द्वारा स्वीकार नहीं किया गया था, उन्हें भी इसका परिणाम भुगतना होगा.
मेमो में Google ने कहा कि जो कर्मचारी 18 जनवरी तक वैक्सीनेशन नियमों का पालन करने में विफल रहते हैं, उन्हें 30 दिनों के लिए "पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव" पर रखा जाएगा. उसके बाद, उन्हें छह महीने के लिए "अनपेड पर्सनल लीव" पर रखा जाएगा. अगर उन्हें तब भी वैक्सीन नहीं मिली तो उन्हें कंपनी छोड़ने के लिए कहा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Gmail Locked: अपना जीमेल अकाउंट रिकवर करने के लिए आपको पता होनी चाहिए ये बातें
रिपोर्ट्स के मुताबिक Google ने इससे इनकार नहीं किया है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, "जैसा कि हमने पहले कहा है, हमारी वैक्सीनेशन जरूरतें सबसे जरूरी चीजों में से एक हैं जिससे हम अपने वर्कफोर्स को सुरक्षित रख सकते हैं और अपनी सेवाओं को चालू रख सकते हैं. हम अपने उन कर्मचारियों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो टीका लगवा सकते हैं, और अपनी टीकाकरण नीति के पीछे मजबूती से खड़े हैं."
यह भी पढ़ें: Keyboard App : इस तरह आपका डेटा चुराते हैं थर्ड पार्टी कीबोर्ड ऐप, इनका इस्तेमाल करने से बचें
Google ने हाल ही में कर्मचारियों के लिए ऑफिस में वापसी की अपनी प्लानिंग को आगे बढ़ाया है. पहले, Google अपने वर्कफोर्स को जनवरी 2022 तक ऑफिस में लौटाना चाहता था. हालांकि, ओमिक्रोन के मामलों में अचानक बढ़ोतरी ने कई बड़ी टेक कंपनियों को इसे और आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया है.
यह भी पढ़ें: Apple Growth: इंडिया की GDP से ज्यादा है Apple का मार्केट कैप, 3 ट्रिलियन का आंकड़ा छूने के करीब
Google ने अपने अमेरिकी कर्मचारियों को सूचित किया कि वे नए साल की प्रतीक्षा करेंगे ताकि यह आकलन किया जा सके कि कर्मचारी कार्यालय में वापस आ सकते हैं या नहीं. ईमेल से पता चला है कि कोई भी अमेरिकी कार्यालय हाइब्रिड वर्क मॉडल को पर काम नहीं करेगा जिसके लिए कर्मचारियों को 10 जनवरी तक ऑफिस में लौटने की आवश्यकता होती.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Privacy Setting: अपने फोन में फौरन ऑन करें WhatsApp की ये 5 सेटिंग, कोई नहीं कर पाएगा आपकी जासूसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)