Google inactive account policy: गूगल ने इस साल मई में अपनी इनैक्टिविटी पॉलिसी को अपडेट किया था. अपडेटेड पॉलिसी के तहत अगर किसी यूजर ने अपने जीमेल अकाउंट को पिछले 2 सालों में ओपन नहीं किया है तो ऐसा अकाउंट कंपनी अगले महीने यानि दिसंबर 2023 से डिलीट कर देगी. जीमेल अकाउंट के साथ-साथ इससे जुड़ा कंटेंट जैसे कि Doc. फाइल, ड्राइव, मीट, कैलेंडर, गूगल फोटोज समेत सभी कंटेंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा. ध्यान दें, ये पॉलिसी केवल पर्सनल अकाउंट पर लागू होगी. ऐसे अकाउंट जो किसी आर्गेनाईजेशन से सम्बंधित हैं वे सेफ रहेंगे.
अकाउंट डिलीट क्यों कर रही कंपनी?
दरअसल, कंपनी का कहना है कि ऐसे अकाउंट जो पिछले 2 सालों में नहीं खोले गए हैं उनके कॉम्प्रोमाइज होने के चांस ज्यादा हैं. ऐसा इसलिए क्योकि ये अकाउंट 2FA से प्रोटेक्टेड नहीं हैं और हैकर्स आसानी से इनका एक्सेस ले सकते हैं. ये सभी अकाउंट ओल्ड पासवर्ड मेथड पर बेस्ड हैं.
अकाउंट डिलीट करने से पहले भेजा जा रहा रिमाइंडर
गूगल इनएक्टिव अकाउंट को डिलीट करने से पहले सभी यूजर्स को मल्टीप्ल रिमाइंडर भेज रहा है. ये रिमाइंडर रिकवरी ईमेल पर भी भेजा जा रहा है. इस मेल में कंपनी के इनैक्टिविटी पॉलिसी के बारे में बताया गया है, साथ ही अकाउंट को डिलीट होने से बचाने के लिए क्या करना है वो भी इसमें हाईलाइट किया गया है.
ऐसे बचा सकते हैं अपना अकाउंट
अपने इनएक्टिव गूगल अकाउंट को डिलीट होने से बचाने के लिए आप ये सब कर सकते हैं-
- ईमेल पढ़ना या भेजना
- गूगल ड्राइव का उपयोग करना
- यूट्यूब वीडियो देखना या फोटो शेयर करना
- प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करना या गूगल सर्च का इस्तेमाल कर कुछ भी खोजना
- किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना आदि
इस स्थिति में डिलीट नहीं होगा आपका अकाउंट
अगर आपने अपने गूगल अकाउंट से कोई प्रोडक्ट या सर्विस कंपनी की ली है तो तब आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा. इसी तरह जिन अकाउंट से यूट्यूब वीडियो पोस्ट हुई हैं वे भी सेफ रहेंगे. जिन अकाउंट में मॉनेटरी गिफ्ट कार्ड रखा हुआ है वे भी डिलीट नहीं होंगे. अगर आपने अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से लिंक किया है तो तब भी ये सेफ रहेगा. जिन लोगों ने गूगल आकउंट का इस्तेमाल ऐप पब्लिशिंग के लिए किया है वे अकाउंट भी सुरक्षित रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
न कोई ऐप्स न कोई स्क्रीन, ये Pin मोबाइल की तरह करता है काम, इतनी है कीमत