Youtube से कमाई करने वालों के लिए बुरी खबर, जानें कैसे इस एक फैसले से बदल जाएगा 'बिजनेस मॉडल'
अब आप यूट्यूब वीडियो के जरिए पैसे कमाते है तो ये खबर आपके लिए जाना बेहद जरूरी है क्योंकि आने वाले दिनों में आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. आइए जानते हैं कैसे?
इंटरनेट पर वीडियो देखने के लिए यूट्यूब सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. वहीं पिछले कुछ सालों में यूट्यूब पर ज्यादा वीडियो बनाने और यूट्यूबर्स का क्रेज तेजी से बढ़ा है. यूट्यूबर्स इससे खूब पैसा कमा रहे हैं. लेकिन अब यहां अपनी वीडियो से धमाल मचाने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती है, क्योंकि अब यूट्यूब 2021 की नई पॉलिसी के जरिए आने वाले दिनों में कई बड़े बदलाव करने वाली है. यूट्यूब से होने वाली कमाई पर अब यूट्यूबर को टैक्स देना होगा.
31 मई के बाद भारत में लगेगा टैक्स कमाई का करीब 15 से 30 प्रतिशत हिस्सा टैक्स के तौर पर गूगल को देना होगा. यूट्यूब गूगल की हिस्सा है इसीलिए ये टैक्स गूगल वसूलेगा. ये टैक्स अमेरिका से बाहर रहने वाले यूट्यूबर से वसूला जाएगा क्योंकि इस टैक्स से अमेरिका के यूट्यूबर को बाहर रखा गया. 31 मई के बाद से भारत के यूट्यूबर्स पर ये गूगल टैक्स लगेगा.
अलग अकाउंट के लिए होगा अलग टैक्स आपको बता दें कि टैक्स की सीमा अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग-अलग है. अगर यूट्यूब पर आपका बिजनेस अकाउंट है. तो 30 फीसदी टैक्स कटेगा और अगर आपका इंडिविजुअल अकाउंट है, तो आपको 24 फीसदी टैक्स देना होगा. गूगल की इस नई पॉलिसी आने वाले दिनों में यूट्यूबर की कमाई को बड़ा झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp पर पॉपअप नोटिफिकेशन कैसे ऑन-ऑफ करें? जानिए सिंपल तरीका अब पुरानी तस्वीरें झपकाएंगी पलकें और देंगी एक्सप्रेशंस, जानें क्या है MyHeritage की ये खास टेक्नोलॉजी