Google Pixel Foldable : गूगल ने एक इवेंट में गूगल पिक्सल 7 सीरीज (Google Pixel 7 Series) को लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही गूगल ने गूगल पिक्सल वॉच (Google Pixel Watch) और नेक्स्ट जेनरेशन (Next Generation) Tensor G2 चिप भी उतार दिया है. इस इवेंट में गूगल के पहले टैबलेट के बारे में भी जानकारी दी गई है जो 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.


इसी इवेंट में गूगल अपने पहले फोल्डेबल फोन (Foldable Phone) के बारे में भी चर्चा की है मगर गूगल द्वारा इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. मगर बता दें कि डिस्प्ले सप्लाई चेन कम्सक्टेंट्स (DSCC) एनालिस्ट Ross Young ने पिक्सल फोल्डेबल के लॉन्च को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है. गूगल के फोल्डेबल फोन की प्राप्त जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है. आइए जानते हैं..


Google Pixel Foldable के लॉन्च की जानकारी


Ross Young के मुताबिक, पिक्सल फोल्डेबल को साल 2023 की पहली तिमाही में पेश किया जाएगा. गूगल के इस फोल्डेबल फोन का ऑफिशियल मार्केटिंग नेम (Official Marketing Name) पिक्सल फोल्डेबल (Pixel Foldable) है मगर साल की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में इसका नाम पिक्सल नोटपैड (Pixel NotePad) के नाम से लाया जाएगा. कुछ रिपोर्ट की मानें तो गूगल के इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन (Upcoming Foldable Phone) की कीमत सैमसंग के फोल्डेबल फोन से कम हो सकती है. बता दें कि इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


Google Pixel Foldable फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन


रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन लुक में तक OPPO Find N फोल्डेबल फोन के जैसे हो सकता है. आउटर साइड पर इसमें 64Ml मेगापिक्सल का Sony IMX787 मेन सेंसर (Main Sensor) हो सकता है और साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (Telephoto Lens) भी हो सकता है. साथ ही सेल्फी (Selfie) और वीडियो कॉलिंग (Video Calling) के लिए 10.8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. फोन के इनर साइड पर 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 कैमरा मिलने की उम्मीद है. बात करें स्टोरेज की तो बता दें कि इस फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज (Built in Storage) मिल सकता है.


इसे भी पढ़ें-


अगर 5G फोन होते हुए भी नहीं आ रहे 5G नेटवर्क तो क्या करें? ये है इस सवाल का जवाब


Lava Yuva Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, सस्ती कीमत में दमदार 5000 mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा