Google Lens: आप सभी के स्मार्टफोन में गूगल लेंस नाम का एक फीचर या ऐप्लिकेशन जरूर होगा. अगर आपने इसका इस्तेमाल किया है तो ये पाया होगा कि आप लेंस के जरिए यदि किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो उससे जुड़ी इंफॉर्मेशन गूगल आपको दिखाने लगता है. ये फीचर लोगों का टाइम बचाता है और मेहनत को भी  कम करता है. इस बीच कंपनी गूगल लेंस में एक और फीचर जोड़ने जा रही है जिसके बाद एंड्रॉयड यूजर्स को और ज्यादा सुविधा मिलेगी. दरअसल, अब एंड्रॉयड यूजर्स वीडियो के अंदर मौजूद किसी भी चीज की जानकारी गूगल लेंस से देख पाएंगे. गूगल ने इस फीचर पर काम लगभग पूरा कर लिया है जो आने वाले महीने में रोल आउट किया जाएगा. 


गूगल यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार काम कर रहा है. अब अगर आपको किसी बिल्डिंग, लोकेशन, कार आदि किसी भी चीज की जानकारी प्राप्त करनी हो तो ये सब करना और आसान हो गया है. 






उदाहरण से समझिए


अगर आपको आपके दोस्त ने लंदन की कोई वीडियो भेजी है और आप जानना चाहते हैं कि इस वीडियो में क्या कुछ दिखाया गया है या वीडियो में मौजूद चीजों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अब आप गूगल लेंस के जरिए ये काम कर पाएंगे. इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में पावर बटन को देर तक दबाकर गूगल असिस्टेंट को ऑन करना होगा और फिर सर्च स्क्रीन पर टैप करना होगा. आपका स्मार्टफोन एक स्क्रीनशॉट लेगा और तुरंत स्क्रीनशॉट को गूगल लेंस को भेज देगा. कुछ ही सेकंड्स में आपको वीडियो में मौजूद जानकारी दिखने लगेगी. ये फीचर आपको किसी भी फोटो या वीडियो में दिख रही नई जानकारी को प्राप्त करने में मदद करेगा. 


गूगल लेंस का नया फीचर आपके स्मार्टफोन में तभी काम करेगा जब आपने गूगल असिस्टेंट को खोला होगा. अगर आपने इसे ऑन नहीं किया है तो आपको पहले इसे सेटिंग में जाकर ऑन करना होगा. अभी तक आप केवल फोटो को गूगल लेंस पर सर्च कर पाते थे लेकिन नए फीचर के आने के बाद आप वीडियो, वेबसाइट पर दिख रही कोई तस्वीर, या दोस्तों द्वारा भेजी गए कोई फोटो-वीडियो आदि को भी सर्च कर पाएंगे. 


टेक्स्ट लिखकर सर्च रिजल्ट को बनाएं एक्यूरेट


गूगल ने कुछ समय पहले गूगल लेंस में टेक्स्ट का फीचर ऐड किया था. यानी जब आप किसी फोटो को सर्च करेंगे तो इसमें आप टेक्स्ट लिखकर और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.  उदाहरण के लिए अगर आप किसी चेयर की फोटो गूगल लेंस पर सर्च करते हैं तो आप टेक्स्ट में ये लिख सकते हैं कि आपको इसी तरह की चेयर काले रंग में चाहिए. ऐसा लिखने से आपको और बेहतर परिणाम मिलेंगे जबकि अगर आप टेक्स्ट नहीं लिखते हैं तो आपको सामान्य तौर पर गूगल हुबहू वैसी ही चेयर दिखाएगा. 


यह भी पढ़ें: Microsoft Bing में मिला चैट जीपीटी जैसा फीचर, वीडियो से समझिए कैसे कर पाएंगे यूज