Google AR Glass: गूगल के चश्मे से जल्द देख सकेंगे कमाल की दुनिया, कंपनी AR फीचर्स से लैस Smart Glass पर कर रही काम
Google AR Glass: गूगल सर्च इंजन से अलग धीरे-धीरे अपने दूसरे प्रोडक्ट का विस्तार कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने एक बड़े प्रोजेक्ट Google Smart Glass के एक नए सेट पर काम करना शुरू कर दिया है.
Google AR Glass : गूगल (Google) सर्च इंजन से अलग धीरे-धीरे अपने दूसरे प्रोडक्ट का विस्तार कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने एक बड़े प्रोजेक्ट (Project) Google Smart Glass के एक नए सेट पर काम करना शुरू कर दिया है. यह ग्लास ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) टेक्निक पर काम करेगा. इसमें और भी कई कमाल के फीचर होंगे. आइए आपको विस्तार से बताते हैं गूगल के इस प्रोजेक्ट के बारे में.
2013 में किया था लॉन्च
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल (Google) का एआर टेक्निक (AR technic) पर आधारित यह स्मार्ट चश्मा (Smart Glass) गूगल के पिछले स्मार्ट चश्मे से बिल्कुल अलग होगा और इसमें कई खास फीचर्स दिए जाएंगे. बता दें कि कंपनी ने गूगल ग्लास (Google Glass) को 2013 में लॉन्च किया था. इसे लाने का मकसद चश्मे के जरिए यूजर्स की आंखों के सामने स्मार्टफोन (SmartPhone) जैसा इंटरफेस देना था. इस प्रोडक्ट ने तब खूब सुर्खियां बोटरी थीं, लेकिन कुछ आलोचनाओं की वजह से कंपनी ने इसे बंद कर दिया था. अब कंपनी इस नए प्रोडक्ट को इस साल के अंत तक या अगले साल लॉन्च कर सकती है.
ये भी पढ़ें : Welcome 2022: इस साल मैसेज रिएक्शन, चैट ट्रांसफर के साथ व्हाट्सऐप पर मिल सकते हैं ये 6 फीचर
ये होगा खास और इस तरह करेगा काम
अगर गूगल AR ग्लास तकनीक की बात करें तो यह काफी खास होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस तकनीक से यूजर को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Soffware ) के जरिए रियल वर्ल्ड की वस्तुओं और मनुष्यों के बीच तालमेल बैठाया जा सकेगा. इससे दोनों बात भी कर सकेंगे. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि गूगल इसमें स्टॉपगैप हेडसेट के लिए जाएगा, जो एआर कम और वीआर पर अधिक भरोसा करता है.
ये भी पढ़ें : WhatsApp Trick: 250 लोगों को एक साथ करना है Happy New Year विश तो अपनाएं ये तरीका, बिना ग्रुप बनाए भेज सकते है मैसेज
कई दूसरी कंपनियां भी रेस में
बता दें कि स्मार्ट ग्लास की रेज में गूगल के अलावा ऐप्पल (Apple) भी अगले साल से शामिल होने की तैयारी में है. इसके अगले साल तक लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं मेटा (Meta) भी इस तरह का प्रोडक्ट लाने की रेस में शामिल है.