Google Pay New Feature: जल्द ही Google Pay पर मिल सकती है क्रिप्टरोकरेंसी से पेमेंट की सुविधा, कंपनी ने शुरू किया काम
Google Pay : क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच गूगल ने एक स्पेशल टीम बनाई है जो क्रिप्टोकरेंसी पर काम करेगी. रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य में गूगल पे पर क्रिप्टो से पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा.
Google Pay working on Crypto : गूगल पे (Google Pay) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर आपको क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) से पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल (Google) ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology) पर काम कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने एक अलग यूनिट ही तैयार की है. इस टीम ने इसे लेकर काम भी शुरू कर दिया है. हालांकि गूगल (Google) की तरफ से अभी इस पर काम करने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
गूगल लैब करेगी भविष्य पर काम
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मैनेजमेंट ने पिछले दिनों ही इस खास विंग का गठन किया है. इस यूनिट को गूगल लैब (Google Lab) का नाम दिया गया है. इस यूनिट की करीब एक दशक से मौजूदगी है. गूगल लैब्स कंपनी की ओर से लाए गए नए प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. हालांकि यह नई यूनिट पुराने गूगल लैब से अलग है. यह पहले वाले लैब की तरह पब्लिक न होकर इंटरनल ग्रुप की तरह काम करेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह यूनिट 'ब्लॉकचेन और दूसरी नेक्स्ट-जेन डिस्ट्रिब्यूटेड कंप्यूटिंग एंड डेटा स्टोरेज टेक्नोलॉजी' पर फोकस करेगी. इंजीनियरिंग वाइस प्रेजिडेंट फॉर गूगल शिवकुमार वेंकटरमन को इस यूनिट के 'फाउंडिंग लीडर' की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें : Galaxy UNPACKED 2022: अगले महीने होगा Samsung UnPacked इवेंट, Galaxy S22 Series की हो सकती है लॉन्चिंग
कई पेमेंट गेटवे पर मिल रहा विकल्प
बता दें कि कई पेमेंट गेटवेज (Payment Gateway) यूजर्स को क्रिप्टो (Crypto) पेमेंट्स का विकल्प दे रहे हैं. मेटा (Meta) ने भी इस पर काम शुरू कर दिया है. क्रिप्टोकरेंसी की लगातार बढ़ रही पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब गूगल ने भी इसकी ओर कदम बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें : DoT New Rules for SIM: क्या 20 जनवरी से बंद है आपके सिम की आउटगोइंग, अगर हां तो ये हो सकती है वजह