भारत में Google का आज शुरू होगा बड़ा इवेंट, नए फीचर्स के साथ प्लान्स को शेयर करेगी कंपनी
Google For India: भारत में आज गूगल का सातंवा Google For India इवेंट होने वाला है. कंपनी नए प्लान्स को इस इवेंट में शेयर करेगी.
Google For India: हर साल होने वाला Google For India इवेंट आज शुरू हो रहा है. कंपनी इस इवेंट में भारत को लेकर अपने प्लान्स शेयर करते हुए आयी है और इस साल भी कंपनी अपने नए प्लान्स को इस इवेंट में रखेगी. जानकारी के मुताबिक, कंपनी नए फीचर्स भी पेश कर सकती है.
बता दें, गूगल का ये सातवां Google For India इवेंट होने वाला है. कोरोना से पहले तक ये फिजिकल इवेंट हुआ करता था लेकिन अब ये वर्चुअल ही आयोजित होगा. इसकी खासियत ये रहेगी कि आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Pixel स्मार्टफोन्स नहीं होंगे लॉन्च
गूगल ने भारत में Pixel स्मार्टफोन्स को लॉन्च नहीं किया है लेकिन हर साल कंपनी इस इवेंट को आयोजित जरूर करती है. जानकारी के अनुसार Pixel-6 सीरीज भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया जाएगा. कंपनी इस बात पर पुष्टी कर चुकी है.
सुबह 10 बजे शुरू होगा इवेंट
आपको बता दें, Google For India इवेंट में कंपनी ने भारत में पेमेंट प्लैटफॉर्म Tez को लॉन्च किया था जिसके बाद उसे Google Pay कर दिया गया था. वहीं, इस बार कंपनी भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स में नए फीचर्स देगी. बता दें, इस इवेंट की शुरुआत आज से सुबह 10 बजे से होगी.
कंपनी ने कहा कि, "हम साथ में इस सफर में यहां तक आ गए हैं. इस बार हम ज्यादा प्रोडक्ट अपडेट्स, ज्यादा टेक्नोलॉजी इनोवेशन्स और भारत के डिजिटल जर्नी के कमिटमेंट के साथ हाजिर होंगे."
यह भी पढ़ें.