Gemini AI in Pixel 8 Pro: गूगल ने अपना नया एआई टूल जेमिनी AI लॉन्च कर दिया है. इस टूल को कंपनी ने ओपन एआई के चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए तैयार किया है. इस टूल की खासियत ये है कि ये कई तरह के टास्क जैसे टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, कोड आदि को एक ही समय पर हैंडल कर सकता है. जबकि चैट जीपीटी केवल टेक्स्ट प्रांप्ट को ही हैंडल कर सकता है. कंपनी का नया AI मॉडल गूगल के लेटेस्ट पिक्सल डिवाइस में उपलब्ध हो गया है. अगर आप पिक्सल 8 प्रो यूज करते हैं तो आप जेमिनी एआई को यूज कर सकते हैं. जानिए कैसे?
इस फोन में मिला सपोर्ट
गूगल पिक्सल 8 प्रो में जेमिनी एआई का नैनो वर्जन मिलेगा जो ऑन डिवाइस टास्क के लिए जिम्मेदार है. फिलहाल आप इस टूल की मदद से 2 काम कर पाएंगे. पहला तो ये टूल आपको वॉट्सऐप में आगे क्या रिप्लाई करना है ये सजेस्ट करेगा. दूसरा रिकॉर्डर ऐप में आप समरी जान पाएंगे. क्योकि ये AI ऑन डिवाइस टास्क के लिए है इसलिए आपकी इनफार्मेशन डिवाइस से बाहर नहीं जाती और प्राइवेसी बनी रहती है.
होंगे ये 2 फायदे
लॉन्च के साथ, अब ये Pixel 8 Pro पर रिकॉर्डर ऐप में AI समरी सुविधा के पीछे का दिमाग होगा. दरअसल, पिक्सल में मिलने वाला रिकॉर्डर ऐप यूजर्स को ऑडियो रिकॉर्ड करने और ट्रांसक्राइब करने के सुविधा देता है. अब जेमिनी के सपोर्ट से आप आसानी से रिकॉर्ड किए गए वार्तालापों, साक्षात्कारों, प्रस्तुतियों या अन्य ऑडियो की समरी जान पाएंगे. जेमिनी नैनो की मदद से आपको समरी तब भी मिलेगी जब आप WiFi से कनेक्ट नहीं होंगे. बता दें, रिकॉर्डर ऐप अब 28 नई भाषाओं में ट्रांसक्राइब करता है.
जेमिनी नैनो का सपोर्ट Gboard में भी आ रहा है. इसमें यूजर्स को एक स्मार्ट रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा जो यूजर्स को चैट के दौरान ये बताएगा कि उन्हें आगे क्या रिप्लाई करना है. फिलहाल ये फीचर केवल वॉट्सऐप के साथ काम करेगा जो 2024 से अन्य ऐप्स के साथ भी काम करने लगेगा. गूगल ने कहा कि जेमिनी एआई द्वारा सुझाई गई प्रतिक्रियाएं उच्च गुणवत्ता वाली होंगी क्योंकि एआई मॉडल में अधिक बातचीत संबंधी जागरूकता है.
यह भी पढें:
Meta ने लॉन्च किया Imagine AI टूल, टेक्स्ट लिखकर बना पाएंगे फोटो, तरीका जानिए