Chrome Alert : सरकार ने किया अलर्ट, अगर गूगल क्रोम करते हैं यूज तो फौरन कर लें अपडेट
Chrome Alert : गूगल क्रोम यूज करने वालों के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी CERT-In ने एक अलर्ट जारी किया है. टीम का कहना है कि इसे लेकर जरा सी भी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. जानते हैं पूरा मामला.
![Chrome Alert : सरकार ने किया अलर्ट, अगर गूगल क्रोम करते हैं यूज तो फौरन कर लें अपडेट Government Agency CERT-In issue alert for Google Chrome users, Read about risk Chrome Alert : सरकार ने किया अलर्ट, अगर गूगल क्रोम करते हैं यूज तो फौरन कर लें अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/7584c15261b15f0197d14d13de164b2f_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chrome Alert : क्या आप गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउजर यूज करते हैं, अगर हां तो इस खबर को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. ऐसा करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल गूगल क्रोम यूज करने वालों के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक अलर्ट जारी किया है. टीम का कहना है कि इसे लेकर जरा सी भी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. आइए पूरे मामले को जानते हैं विस्तार से.
क्या है दिक्कत
CERT-In के मुताबिक, गूगल क्रोम ब्राउजर्स में बहुत सी वल्नरेबिलिटी मिली है. ऐसे में रिमोट मोड के जरिए लोगों को शिकार बनाने वाले ठग टारगेटेड कंप्यूटर पर आर्बिटर कोड को चला सकते हैं. इसके बाद वे आराम से आपके कंप्यूटर से डेटा चोरी कर सकते हैं. यही नहीं हैकर्स आपके कंप्यूटर में मैलवेयर भी छोड़ सकते हैं, जिसके जरिए वह भविष्य में आपके डेटा में सेंध लगा सकते हैं. मैलवेयर की मौजूदगी से आपके डिवाइस का कंट्रोल हैकर्स के पास भी रहता है और वे आपसे अलग-अलग तरीकों से ठगी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Samsung Price Cut: सैमसंग के इस फोन की कीमत में 50,000 रुपये की कटौती, ये है नई कीमत और ऑफर
गूगल जारी कर चुका अपडेट
बता दें कि इस समस्या को रोकने के लिए बग फिक्स करने के मकसद से गूगल ने क्रोम का नया अपडेट लॉन्च किया था. गूगल ने लोगों से नया अपडेट इंस्टॉल करने की अपील की थी, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में लोग पुराने वर्जन पर ही काम कर रहे हैं. अब सरकारी एजेंसी ने भी खतरे को देखते हुए क्रोम ब्राउजर यूजर्स से कहा है कि वे जल्द से जल्द पुराने वर्जन को नए से अपडेट कर लें.
ये भी पढ़ें : Android 12 Go: 5000 रुपये के एंड्रॉयड मोबाइल में मिलेंगे 100000 रुपये के स्मार्टफोन जैसे फीचर्स, जानिए कैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)