सरकार की नई Free DTH Scheme! इस Dish TV के लिए खर्च नहीं होगा एक भी रुपया
Dish TV: अगर आप अपने घर में बिना पैसे खर्च किए डिश टीवी कनेक्शन लगवाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको एक ऐसे डिश कनेक्शन के बारे में बताते हैं, जिसके लिए आपको एक भी रुपया महीना खर्च नहीं करना पड़ेगा.
Free Dish TV: आपको भी हर महीने Dish TV रिचार्ज की चिंता रहती है, आपको भी यह रिचार्ज कराने को याद रखना करता है परेशान. इसलिए हम आपको आज एक सरकार की तरफ आई हुई नई फ्री स्कीम के बारे में बताने आए है. आपको यह जानकर अजीब लगेगा की सरकार की तरफ से Free Dish Connection का आप्शन दिया जाता है.
फ्री वाला डीटीएच
आइये देखते है इस DTH service को आप फ्री में अपने घर कैसे लगवा सकते है, DD की तरफ से Free Dish DTH का आप्शन दिया जा रहा है. यह सर्विस पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती (Prasar Bharti) की तरफ से देश वासियों को दी जाती है. इसकी शुरुआत 2004 में हुई थी, इस सर्विस को हासिल करने के बाद Free to Air (FTA) Direct to Home (DTH) दी जाती है यानी आपको हर महीने रिचार्ज कराने की चिंता नहीं करनी होगी.
इसे आप आसानी से एक ही बार इन्वेस्ट कर लगवा सकते है. इस सर्विस को खरीदने के लिए आपको बस एक ही बार 2000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, इसके बाद कभी कोई रिचार्ज नहीं. यानि हमेशा के लिए आपको फ्री TV चैनल देखने को मिलेंगे, साथ ही अब इसमें कॉम्पैक्ट साइज़ एंटीना भी मिल रहा है. वैसे यह एक काफी बड़ा DTH प्लेटफार्म है तो आप इसमें अनेको प्रोग्राम अपनी पसंद के हिसाब से देख पाएंगे. इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से Free DTH के लिए अप्लाई कर सकते है.
How to Apply for Free Dish
- Free Dish को अपने घर पर लगवाने के लिए आप इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते है.
- पहला नंबर है - 1800114554 और दूसरा नंबर है 011-25806200
- आप इन नंबर पर कॉल कर Free Dish के बारे में जानकारी ले सकते है साथ ही आप अपने लोकल केबल प्रोवाइडर की मदद से इसके लिए अप्लाई कर सकते है.
- इस प्रोसेस को कई जगह फॉलो भी किया जा रहा है.
- रिसीवर तो लोकल भी फिट करवाया जा सकता है पर आपको फीस तो देनी ही होगी.
नहीं देनी होगी मंथली फीस
हालंकि इसके लिए आपके पास TV होना जरुरी है और आपको सिर्फ इंस्टालेशन चार्जेज (Installation Charges) देने पड़ेंगे. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की आपको हर महीने रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा यानि की No Monthly Subscription Charges. लेकिन इसमें फ्री में आपको चुनिंदा चैनल्स ही देखने को मिलेंगे और पेड चैनल्स हासिल करने के लिए आपको भुगतान करना होगा.